नई दिल्ली: दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में सांसद संजय सिंह ने जनसंपर्क अभियान के तहत युसूफ सराय मार्केट में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और आम जनता के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पत्र बांटा. उनके साथ स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती भी थे. उन्होंने मार्केट के दुकानदारों को केजरीवाल के पत्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. पत्र में केजरीवाल ने अपने खिलाफ की गई गिरफ्तारी को लेकर विचार साझा किया. उन्होंने लिखा कि उन्हें 5 महीने जेल में रखा गया और यह सब कुछ बीजेपी के राजनीतिक द्वेष के कारण हुआ.
केजरीवाल ने पत्र में स्पष्ट किया कि उन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है और वे अपनी सरकार द्वारा जनता के किए जा रहे कामों को रोकने के लिए गिरफ्तार किए गए. उन्होंने जनता से अपील की कि वे समझें कि इस गिरफ्तारी का असली उद्देश्य क्या था. सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता के प्रति केजरीवाल का समर्पण और उनके कामों को रोकने के प्रयास निराशाजनक हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
📍 मालवीय नगर, दिल्ली
— AAP (@AamAadmiParty) October 23, 2024
दिल्ली के बेटे @Arvindkejriwal जी का पत्र लेकर दिल्ली की जनता के बीच पहुँचे राज्य सभा सांसद @SanjayAzadSln जी।
इस मौक़े पर विधायक @attorneybharti जी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/vsyylmZunE
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद @SanjayAzadSln जी और वरिष्ठ नेता @attorneybharti की दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा में पदयात्रा | LIVE https://t.co/aVYFMjAQBE
— AAP (@AamAadmiParty) October 23, 2024
विधायक सोमनाथ भारती ने भी इस विषय पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता की भलाई है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की रुकावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस पदयात्रा के दौरान सांसद और विधायक ने लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना, जिससे उनकी प्राथमिकताओं को समझा और आप पार्टी द्वारा हर संभव मदद मिली.
ये भी पढ़ें: दिव्यांगजनों को हर माह मिलेगी 5 हजार रुपए पेंशन, आतिशी कैबिनेट ने लगाई मुहर
ये भी पढ़ें: 'सभी को वापस दिलाई जाएगी नौकरी...', केजरीवाल ने DCW के सभी बर्खास्त कर्मचारियों को दिलाया भरोसा