लखनऊ: अडानी और अंबानी पर दिए प्रधानमंत्री के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी उन पर हमलावर हो गई है. आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री से ईडी और सीबीआई से तुरंत अडानी और अंबानी के खिलाफ जांच शुरू करने की मांग की है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पार्टी को अंबानी और अडानी द्वारा टेंपो भर भर कर पैसे देने के बयान को लेकर घेरा है.
सांसद संजय सिंह ने मांग की है कि ईडी और सीबीआई तत्काल प्रधानमंत्री का स्टेटमेंट दर्ज कर इन दोनों उद्योगपतियों के खिलाफ जांच शुरू करें. हम बीते 10 साल से लगातार प्रधानमंत्री और उनके पूंजीपति दोस्तों के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाते आए हैं.
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि आज जब प्रधानमंत्री को लगा कि उनकी सरकार सत्ता से बाहर जा रही है, तो उन्हें अंबानी और अडानी का भ्रष्टाचार याद आ रहा है. जबकि अपने इन्हीं दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए उन्होंने देश की सारी संपत्ति उनके नाम कर दी है.
आप सांसद संजय सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले 10 साल से मैं लगातार पूंजीपतियों के लूट का मुद्दा उठा रहा हूं. किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दोस्तों के नाम देश की संपत्तियां करते जा रहे हैं. रेल हो, सेल हो, कोयला हो, बिजली हो पानी हो, सड़क हो, बीपीसीएल हो या हिंदुस्तान की सारी संस्थाओं बेचने का काम कर रहे है.
अपने सबसे करीबी दोस्त अडानी के नाम पर उन्होंने सब कुछ नीलाम कर दिया. पोर्ट दिया, एयरपोर्ट दिया, कोयला दिया, गैस दिया, बिजली दिया, बड़ी-बड़ी खदानें दी ढाई लाख करोड़ रुपए का कर्ज दिया. मैंने संसद में उनके सामने नारा लगाया कि मोदी अडानी भाई-भाई देश बढ़ाई खाई, राफेल के बदले में याचिका दायर की कि किस तरह से अंबानी को ठेका दिया गया लेकिन, बावजूद उसके 10 साल तक प्रधानमंत्री खामोश रहे.
अब जब उनकी विदाई का वक्त आ गया, तब उनको अडानी और अंबानी का भ्रष्टाचार याद आया है. ₹500 जिसके खाते में रहता है तो उसके घर पर तो ईडी पहुंच जाती है. जब इतनी बड़ी जानकारी आपको है, टेंपो नंबर आपको पता है तो आप अपनी वीडियो सीबीआई को क्यों नहीं भेज देते. मैं तो सीबीआई को कहूंगा कि खुद प्रधानमंत्री का स्टेटमेंट दर्ज करें और कार्रवाई करें अडानी अंबानी को और कहां और कैसे पर काला धन पहुंचा.
मैं समझता हूं कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हार की हताशा दिखने लगी है. जैसे कहावत है जब जहाज डूबने लगता है और चूहे सबसे पहले भागते हैं. आज उनके चूहे जिनके नाम इन्होंने देश की पूरी संपत्ति की लुटा दी वह अडानी और अंबानी भी इसी तरह भाग रहे हैं.
शायद मन मुताबिक काला धन और रुपया जो इनको मिलना था नहीं मिला है, इसलिए प्रधानमंत्री ने इनका नाम लिया और जहां तक हम लोगों के मुद्दे उठाने का सवाल है, प्रधानमंत्री जी हमें मालूम नहीं आप स्मृति दोष के शिकार हैं या नहीं, मैंने अपनी हर सभा में आपके लूट और आपके भ्रष्टाचार को उजागर किया है.
हर सभा में बताया कि आपने कैसे अडानी के नाम अपने दोस्तों के नाम इस देश की सारी संपत्ति दे दी. कैसे आपने बैंकों को लूट कर पैसे अपने पूंजीपतियों का 15 लाख करोड़ रुपया माफ किया. कैसे आपके दोस्त बैंकों का हजार को करोड़ रुपए लूटकर हिंदुस्तान छोड़कर भाग गए.
उन पर तो कभी कोई कार्रवाई नहीं कि अब जब आपके जाने का वक्त हो रहा, तो आपको अडानी और अंबानी की याद आ रही है. लेकिन, इस देश की जनता आपकी असलियत जान चुकी है. आपने इस देश को खोखला किया है, भारत माता की संपत्ति की लूट हुई है. आपकी सरकार में जनता आपको इसके लिए माफ नहीं करेगी.
ये भी पढ़ेंः आकाश आंनद पर कार्रवाई को लेकर अखिलेश ने कहा, हार के डर से बौखलाई मायावती ने उठाया ये कदम