ETV Bharat / state

दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन.. AAP विधायक का दावा, भाजपा ने 25 करोड़ के साथ मंत्री बनाने का किया वादा - DELHI ASSEMBLY Session

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा के अल्पकालीन सत्र में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की अफवाहों पर चर्चा हुई . विधानसभा में आप विधायकों ने बीजीपी पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें बीेजेपी में आने के लिए मंत्री पद और 25 करोड़ का प्रलोभन दिया गया.जबकि बीजेपी इसे झूठ बताते हुए प्रमाण देने की बात कह रही है. विधानसभा कल तक के लिए स्थिगत कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 1, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 3:27 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. विधायक ने भाजपा पर 25 करोड़ रुपये के ऑफर के साथ पूर्वांचल कोटे से मंत्री बनने भी ऑफर देने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने साथ 10 विधायकों को ज्वाइन कराने पर मंत्री बनने का ऑफर देने की बात कही इसको लेकर विधायक ने विधानसभा में सबूत भी दिया है और विधानसभा अध्यक्ष से जांच कराने की मांग की है. विधानसभा कल तक के लिए स्थिगत कर दिया गया है.

आप विधायक गोविंद ऋतुराज ने कहा अभी तक तो केवल सुन रहे थे कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगेगा. कल रविवार को पहली बार दिल्ली के दरियापुर गांव में एक शादी समारोह अटेंड करने गया था, वहां पर तीन-चार लोगों ने रात 9:15 बजे के आसपास एक एक तरफ ले गए मुझे बैठाया और मुझसे कहा देखो दिल्ली के अंदर अगर आप लोग नहीं मानोगे तो कुछ भी नहीं मिलेगा. राष्ट्रपति शासन लगाने वाले हैं. आप मान जाओ आप अपने साथ 10 विधायक को तोड़ कर ले आओ सबको 25 25 करोड़ रुपए देंगे और आपको मंत्री पद देंगे. जब सरकार बीजेपी बनाएंगे आप पूर्वांचल के नेता हो आप पुराने साथी हो आप सबसे बातचीत करो. हमको रिपोर्ट दो हमसब लोगों से बात करके उनको 25-25 करोड रुपए देंगे और आपको मंत्री बनाएंगे.

इसके बाद आगे आप विधायक ने कहा कि आज सुबह 9:14 पर इंटरनेट का नंबर है +923477355013 से तीन चार बार और फोन आया है और कहा कि रात को जो बात हुई है, अगर वह कहीं इसकी चर्चा की, किसी को बताया तो फिर ठीक नहीं होगा. मुझे धमकी दी जा रही है. जिस पर विधायक ने कहा कि हम किसी को छोड़ेंगे नहीं. गोविंद ऋतुराज ने कहा है की पहली बार हमें संपर्क किया गया जो बात मैं कह रहा हूं उसकी जांच होनी चाहिए.

वहीं, दूसरे आप विधायक संजीव झा ने कहा कि कुछ इस तरह की कोशिश उनके साथ भी हुई है. जिस दिन अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया, उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया था और उन्होंने कहा कि अगले दिन उनके पास फोन आया कि कल तुम्हारे यहां इनकम टैक्स का रेड होगा. उन्होंने इसे में हल्के लिया फिर सुबह में कहा कि आज नहीं हुआ दो दिन बाद फिर तीसरे दिन एक व्यक्ति आया उसने कहा आप पार्टी के पुराने आदमी हो, शुरू से आप पार्टी में हो विधायक से अच्छे रिश्ते हैं, बीजेपी में शामिल हो जाओ और अपने साथ विधायकों को भी ले आओ. आप विधायक संजीव ने कहा कि मर जाएंगे, कट जाएंगे लेकिन हम अरविंद केजरीवाल की पार्टी को नहीं छोड़ेंगे. चर्चा ने आप विधायक कुलदीप ने भी अपनी बात रखी.

वहीं, भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि जिस तरह आप विधायक ने आरोप लगाया है क्या उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई है. इस तरह के आरोप पहले भी लगाते रहे हैं लेकिन सबूत नहीं दे पाए. अब इस तरह की बातें नहीं चल सकती. फिर उन्होंने शराब घोटाले को विस्तार से बताया.

उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अल्पकालिक चर्चा जिसमें विधानसभा के सचेतक दिलीप पांडे ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की अफवाह को लेकर जांच करने की मांग की, उस पर चर्चा शुरू करने के आदेश दिए. चर्चा में भाग लेते हुए सबसे पहले दिल्ली के किराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा कि सिर्फ चार लोगों की गवाही पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया. गवाही पर ही गिरफ्तारी किया गया तब तो गुजरात दंगे में जिनका नाम आया था, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लोटस देश में एक ही पार्टी चलाती है वह है भारतीय जनता पार्टी. दिल्ली के अंदर तीन- चार बार ऑपरेशन लोटस की कोशिश की जा चुकी है. हमारे कई साथियों को संपर्क करने की कोशिश की जा चुकी है और बीजेपी दिल्ली की सरकार को कुचलना चलती है. क्योंकि अरविंद केजरीवाल एकमात्र नेता है जिन्होंने नरेंद्र मोदी को दिल्ली में चार-चार बार हराया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र: सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़ी बीजेपी - Delhi Assembly Session

बता दें कि सोमवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही कोरम पूरा नहीं होने की वजह से तकरीबन 35 मिनट की देरी से शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक शिवचरण गोयल ने अपने मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्मित सरकारी अस्पताल बनने के बाद भी अभी तक चालू नहीं होने पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अस्पताल बनकर तैयार है लेकिन वहां पर डाक्टर समेत अन्य कर्मचारी नहीं है, इस वजह से अस्पताल चालू नहीं हो पाया है. इस संबंध में अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें : पानी की सप्लाई को लेकर दिल्ली विधानसभा में संकल्प पास, 15 मार्च को होगा एक दिन का विशेष सत्र

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. विधायक ने भाजपा पर 25 करोड़ रुपये के ऑफर के साथ पूर्वांचल कोटे से मंत्री बनने भी ऑफर देने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने साथ 10 विधायकों को ज्वाइन कराने पर मंत्री बनने का ऑफर देने की बात कही इसको लेकर विधायक ने विधानसभा में सबूत भी दिया है और विधानसभा अध्यक्ष से जांच कराने की मांग की है. विधानसभा कल तक के लिए स्थिगत कर दिया गया है.

आप विधायक गोविंद ऋतुराज ने कहा अभी तक तो केवल सुन रहे थे कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगेगा. कल रविवार को पहली बार दिल्ली के दरियापुर गांव में एक शादी समारोह अटेंड करने गया था, वहां पर तीन-चार लोगों ने रात 9:15 बजे के आसपास एक एक तरफ ले गए मुझे बैठाया और मुझसे कहा देखो दिल्ली के अंदर अगर आप लोग नहीं मानोगे तो कुछ भी नहीं मिलेगा. राष्ट्रपति शासन लगाने वाले हैं. आप मान जाओ आप अपने साथ 10 विधायक को तोड़ कर ले आओ सबको 25 25 करोड़ रुपए देंगे और आपको मंत्री पद देंगे. जब सरकार बीजेपी बनाएंगे आप पूर्वांचल के नेता हो आप पुराने साथी हो आप सबसे बातचीत करो. हमको रिपोर्ट दो हमसब लोगों से बात करके उनको 25-25 करोड रुपए देंगे और आपको मंत्री बनाएंगे.

इसके बाद आगे आप विधायक ने कहा कि आज सुबह 9:14 पर इंटरनेट का नंबर है +923477355013 से तीन चार बार और फोन आया है और कहा कि रात को जो बात हुई है, अगर वह कहीं इसकी चर्चा की, किसी को बताया तो फिर ठीक नहीं होगा. मुझे धमकी दी जा रही है. जिस पर विधायक ने कहा कि हम किसी को छोड़ेंगे नहीं. गोविंद ऋतुराज ने कहा है की पहली बार हमें संपर्क किया गया जो बात मैं कह रहा हूं उसकी जांच होनी चाहिए.

वहीं, दूसरे आप विधायक संजीव झा ने कहा कि कुछ इस तरह की कोशिश उनके साथ भी हुई है. जिस दिन अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया, उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया था और उन्होंने कहा कि अगले दिन उनके पास फोन आया कि कल तुम्हारे यहां इनकम टैक्स का रेड होगा. उन्होंने इसे में हल्के लिया फिर सुबह में कहा कि आज नहीं हुआ दो दिन बाद फिर तीसरे दिन एक व्यक्ति आया उसने कहा आप पार्टी के पुराने आदमी हो, शुरू से आप पार्टी में हो विधायक से अच्छे रिश्ते हैं, बीजेपी में शामिल हो जाओ और अपने साथ विधायकों को भी ले आओ. आप विधायक संजीव ने कहा कि मर जाएंगे, कट जाएंगे लेकिन हम अरविंद केजरीवाल की पार्टी को नहीं छोड़ेंगे. चर्चा ने आप विधायक कुलदीप ने भी अपनी बात रखी.

वहीं, भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि जिस तरह आप विधायक ने आरोप लगाया है क्या उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई है. इस तरह के आरोप पहले भी लगाते रहे हैं लेकिन सबूत नहीं दे पाए. अब इस तरह की बातें नहीं चल सकती. फिर उन्होंने शराब घोटाले को विस्तार से बताया.

उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अल्पकालिक चर्चा जिसमें विधानसभा के सचेतक दिलीप पांडे ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की अफवाह को लेकर जांच करने की मांग की, उस पर चर्चा शुरू करने के आदेश दिए. चर्चा में भाग लेते हुए सबसे पहले दिल्ली के किराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा कि सिर्फ चार लोगों की गवाही पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया. गवाही पर ही गिरफ्तारी किया गया तब तो गुजरात दंगे में जिनका नाम आया था, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लोटस देश में एक ही पार्टी चलाती है वह है भारतीय जनता पार्टी. दिल्ली के अंदर तीन- चार बार ऑपरेशन लोटस की कोशिश की जा चुकी है. हमारे कई साथियों को संपर्क करने की कोशिश की जा चुकी है और बीजेपी दिल्ली की सरकार को कुचलना चलती है. क्योंकि अरविंद केजरीवाल एकमात्र नेता है जिन्होंने नरेंद्र मोदी को दिल्ली में चार-चार बार हराया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र: सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़ी बीजेपी - Delhi Assembly Session

बता दें कि सोमवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही कोरम पूरा नहीं होने की वजह से तकरीबन 35 मिनट की देरी से शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक शिवचरण गोयल ने अपने मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्मित सरकारी अस्पताल बनने के बाद भी अभी तक चालू नहीं होने पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अस्पताल बनकर तैयार है लेकिन वहां पर डाक्टर समेत अन्य कर्मचारी नहीं है, इस वजह से अस्पताल चालू नहीं हो पाया है. इस संबंध में अपनी बात रखी.

ये भी पढ़ें : पानी की सप्लाई को लेकर दिल्ली विधानसभा में संकल्प पास, 15 मार्च को होगा एक दिन का विशेष सत्र

Last Updated : Apr 1, 2024, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.