नालंदाः दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में नालंदा में आप नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. जिला भाजपा कार्यालय के सामने केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार अगर जल्द से जल्द अरविंद केजरीवाल को रिहा नहीं करती है जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.
"दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिरफ्तार करवाया है. जब हमलोग प्रदर्शन करने के लिए आए हैं तो भाजपा के लोग ताला मारकर फरार हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल को जल्द से जल्द रिहा किया जाए नहीं तो हमलोग जेल भरो आंदोलन करेंगे." -दिलीप कुमार सिन्हा, जिला प्रवक्ता, AAP
साजिश के तहत गिरफ्तारी का आरोपः अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे देश में आम आदमी पार्टी के नेता विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में नालंदा में भी प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर साजिश के तहत गिरफ्तारी का आरोप लगाया है.
शराब मामले में गिरफ्तारीः गुरुवार की शाम ED ने लंबी पूछताक्ष के बाद शराब नीति घोटाला के आरोप में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर ईडी ने 10 दिनों की हिरासत की मांग की. इसके बाद आम आदमी के नेताओं ने सरकार पर मनमानी करने और ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
पूरे देश में गिरफ्तारी का विरोधः पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है. बिहार के कई जिलों में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.