नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को वह पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इससे पहले रविवार को अपने आवास पर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. आगामी 14 अगस्त से मनीष सिसोदिया पदयात्रा कर दिल्ली के लोगों से मिलेंगे. इस तरह दिल्ली में लोकसभा में चुनाव का प्रचार प्रसार किया जाएगा.
#WATCH | AAP MP Sandeep Pathak says, " ...tomorrow a meeting will be held with all the mlas. the day after tomorrow the councillors meet manish sisodia. on august 14 manish sisodia will meet the people of delhi through padayatra...full preparation is going on in haryana...haryana… pic.twitter.com/qv2zbQHY1K
— ANI (@ANI) August 11, 2024
दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने अगले वर्ष फरवरी में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी संभाली है. रविवार शाम उन्होंने मथुरा रोड स्थित अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान निर्णय लिया गया कि 14 अगस्त से जनता के बीच जाएंगे. पूरी दिल्ली में पदयात्रा निकलकर वह लोगों से मिलेंगे और चुनाव प्रचार करेंगे.
दिल्ली के सभी विधायकों की होगी बैठक: आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि सोमवार को दिल्ली के सभी विधायकों के साथ संयुक्त बैठक की जाएगी. इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूरी योजना विधायकों को बताई जाएगी. 14 अगस्त से मनीष सिसोदिया पदयात्रा के जरिए दिल्ली के लोगों से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव है उसकी तैयारी को लेकर जगह-जगह जनसभाएं की जा रही हैं.
17 महीने बाद जब से मनीष सिसोदिया जी को जमानत मिली है, हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और दिल्ली की जनता बहुत उत्साहित और खुश है। लोग हमें रास्ते में रोक-रोककर बधाई दे रहे हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) August 11, 2024
आज मनीष सिसोदिया जी के आवास पर दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों पर विचार-विमर्श करने के लिए पार्टी के सभी… pic.twitter.com/9YlMScVF5b
भाजपा को एक भी सीट नहीं देंगे दिल्ली वाले: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में दिल्ली के लोग भारतीय जनता पार्टी को एक भी सीट नहीं देंगे. एक-एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जप्त होगी. उन्होंने कहा कि जब से मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आए हैं लोगों में काफी उत्साह है. लोग उनकी गाड़ी रोक कर जगह-जगह उन्हें बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पार्टी में जोशीला भाषण देकर मनीष सिसोदिया की एंट्री, सरकार में जिम्मेदारी संभालने में अभी लगेगा समय, जानिए कारण