नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार, राजधानी में चरमराती कानून व्यवस्था पर केंद्र सरकार को घेर रही है. प्रशांत विहार विस्फोट के बाद AAP लगातार केंद्र पर हमलावर है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर तमाम AAP नेता दिल्ली में बढ़ते अपराध के लिए केंद्र को जिम्मेदार बता रहे हैं. आज आम आदमी पार्टी के सांसदों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
AAP नेता संजय सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक और पार्टी के अन्य नेताओं ने हाथ में पोस्टर लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं TMC ने भी इस प्रोटेस्ट का समर्थन किया. संजय सिंह, संदीप पाठक, राघव चड्ढ़ा समेत तमाम नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते सुनाई दिए.
#WATCH | Delhi | Aam Aadmi Party MPs protest in Parliament premises alleging deteriorating law and order situation in Delhi pic.twitter.com/H7xsFIURSK
— ANI (@ANI) November 29, 2024
गुरुवार को प्रशांत विहार में हुआ था विस्फोट
गुरुवार को दिल्ली के प्रशांत विहार में एक विस्फोट की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते की टीमें भी पहुंच गईं. विस्फोट के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
आतिशी ने दिल्ली की तुलना 90's के मुंबई से की
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कल राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की और मौजूदा राजधानी की तुलना 1990 के दशक के मुंबई से की. आतिशी ने कहा, "दिल्ली 90 के दशक के मुंबई जैसी हो गई है, एक समय था जब यहां अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था, जैसा कि हमने टीवी शो और फिल्मों में देखा था''.
अपराध से दिल्ली त्रस्त है,
— AAP (@AamAadmiParty) November 29, 2024
मगर मोदी-अमित शाह मस्त हैं‼️
दिल्ली में लगातार बढ़ते अपराध और गुंडाराज पर AAP समेत INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर गृहमंत्री अमित शाह से जवाब मांगा। #BJPMakesDelhiGangsterCapital pic.twitter.com/vz7CZUYrlG
आतिशी ने गृह मंत्री अमित शाह पर किया कटाक्ष
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए आतिशी ने सुझाव दिया था कि अगर चुनाव प्रचार खत्म हो गया है तो उन्हें दिल्ली के निवासियों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री के आवास के पास के इलाकों से जबरन वसूली के कॉल आ रहे हैं, बीजेपी और अमित शाह जी की एक प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन आज गृह मंत्री के आवास के 5-10 किलोमीटर के दायरे में जबरन वसूली के कॉल और गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं, अब बम विस्फोट भी हो रहे हैं.
प्रशांत विहार में कल हुए विस्फोट का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया. आतिशी ने कहा, 'ऐसी घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं. इन खामियों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी जिम्मेदार हैं.
ये भी पढ़ें-'दिल्ली दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी', पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना पर राजी हुई दिल्ली सरकार, स्वास्थ्य विभाग को दिया ये निर्देश, जानिए किसे मिलेगा कितना फायदा?