ETV Bharat / state

अलीगढ़ में AAP की महिला नेता ने पार्टी के नेताओं को कलेक्ट्रेट में पीटा, बोली- नेता कर रहे शोषण - Aam Aadmi Party

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 4:16 PM IST

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने आए थे. तभी महिला नेता मौके पर पहुंची और आम आदमी पार्टी के नेताओं की पिटाई कर दी. आम आदमी पार्टी की महिला नेता ने कई पुरुष नेताओं पर शोषण करने का भी आरोप लगाया है.

Etv Bharat
अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट में हंगामा करती आप नेता प्रीति चौधरी. (Photo Credit; ETV Bharat)

अलीगढ़: जिला कलेक्ट्रेट पर मंगलवार को आम आदमी पार्टी की एक महिला नेता ने पार्टी के कई नेताओं की पिटाई कर दी. इस दौरान महिला नेता ने पूर्व महापौर प्रत्याशी मोनिका थापर के साथ भी हाथापाई की और हंगामा काटा. आम आदमी पार्टी की महिला नेता ने आरोप लगाया कि पार्टी के नेता उनका इस्तेमाल कर रहे थे.

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने आए थे. तभी महिला नेता मौके पर पहुंची और आम आदमी पार्टी के नेताओं की पिटाई कर दी. आम आदमी पार्टी की महिला नेता ने कई पुरुष नेताओं पर शोषण करने का भी आरोप लगाया है.

अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट में हंगामा करने वाली आप नेता प्रीति चौधरी मीडिया से बात करते हुए. (Video Credit; ETV Bharat)

आप नेता प्रीति चौधरी का कहना है कि वह कई साल से आम आदमी पार्टी में हैं, पिछले दो महीने से इन लोगों ने ग्रुप में ब्लॉक कर दिया है. यह लोग काफी दिन गलत तरीके से उनका यूज करना चाहते हैं. कहते हैं तुम अपने पति से अलग रह रही हो तो यह कर लो वह कर लो.

इसका मतलब अपने पति से अलग रह रही हूं तो क्या गलत यूज करेंगे. जब वह इनकी बातों में नहीं फांसी तो ग्रुप से रिमूव कर दिया. ऐसे कई लोग हैं अभी तो एक को ही पकड़ा है. इनका यही उद्देश्य था कि उनके साथ संबंध बना लो. दीपक चौधरी हैं आम आदमी पार्टी के महासचिव हैं.

कई महीनों से इसके चक्कर में थी, कहीं मिलेगा तो वहीं पकड़ूंगी. काफी दिन से आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन नहीं हो रहा था. आज हुआ है तो इस काम के लिए स्पेशली आई हूं. पुलिस को अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है. बस यही है कि इस आम आदमी पार्टी में उसके साथ बदतमीजी से व्यवहार होता है और लोग गलत नजर से देखते हैं.

मामले पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक का कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का आज ज्ञापन देने का प्रोग्राम था. वहां महासचिव भी खड़े थे. ये वहां पर आई और इन्होंने उनको एकदम से धक्का दे दिया. अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे लगी. बीच बचाव करने महानगर अध्यक्ष आईं तो उनके साथ भी वही बर्ताव किया गया. उसके बाद कोषाध्यक्ष भी पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का मुक्की की.

वह जिला अध्यक्ष नहीं थे, उससे पहले भी यह इस तरह की घटनाएं कर चुकी हैं. इसलिए इनको इस बार जिला कार्यकारिणी में नहीं लिया गया. उनके पास पार्टी में कोई पद भी नहीं है. सुनियोजित तरीके से यह लोग कार्यक्रम में व्यवधान डालने के लिए आए. मामला जिला प्रभारी के संज्ञान में भी है. हो सकता है इस पर वह कोई डिसीजन लें.

ये भी पढ़ेंः गृह विभाग सीएम योगी के पास; बैठक ले रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

अलीगढ़: जिला कलेक्ट्रेट पर मंगलवार को आम आदमी पार्टी की एक महिला नेता ने पार्टी के कई नेताओं की पिटाई कर दी. इस दौरान महिला नेता ने पूर्व महापौर प्रत्याशी मोनिका थापर के साथ भी हाथापाई की और हंगामा काटा. आम आदमी पार्टी की महिला नेता ने आरोप लगाया कि पार्टी के नेता उनका इस्तेमाल कर रहे थे.

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने आए थे. तभी महिला नेता मौके पर पहुंची और आम आदमी पार्टी के नेताओं की पिटाई कर दी. आम आदमी पार्टी की महिला नेता ने कई पुरुष नेताओं पर शोषण करने का भी आरोप लगाया है.

अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट में हंगामा करने वाली आप नेता प्रीति चौधरी मीडिया से बात करते हुए. (Video Credit; ETV Bharat)

आप नेता प्रीति चौधरी का कहना है कि वह कई साल से आम आदमी पार्टी में हैं, पिछले दो महीने से इन लोगों ने ग्रुप में ब्लॉक कर दिया है. यह लोग काफी दिन गलत तरीके से उनका यूज करना चाहते हैं. कहते हैं तुम अपने पति से अलग रह रही हो तो यह कर लो वह कर लो.

इसका मतलब अपने पति से अलग रह रही हूं तो क्या गलत यूज करेंगे. जब वह इनकी बातों में नहीं फांसी तो ग्रुप से रिमूव कर दिया. ऐसे कई लोग हैं अभी तो एक को ही पकड़ा है. इनका यही उद्देश्य था कि उनके साथ संबंध बना लो. दीपक चौधरी हैं आम आदमी पार्टी के महासचिव हैं.

कई महीनों से इसके चक्कर में थी, कहीं मिलेगा तो वहीं पकड़ूंगी. काफी दिन से आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन नहीं हो रहा था. आज हुआ है तो इस काम के लिए स्पेशली आई हूं. पुलिस को अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है. बस यही है कि इस आम आदमी पार्टी में उसके साथ बदतमीजी से व्यवहार होता है और लोग गलत नजर से देखते हैं.

मामले पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक का कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का आज ज्ञापन देने का प्रोग्राम था. वहां महासचिव भी खड़े थे. ये वहां पर आई और इन्होंने उनको एकदम से धक्का दे दिया. अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे लगी. बीच बचाव करने महानगर अध्यक्ष आईं तो उनके साथ भी वही बर्ताव किया गया. उसके बाद कोषाध्यक्ष भी पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का मुक्की की.

वह जिला अध्यक्ष नहीं थे, उससे पहले भी यह इस तरह की घटनाएं कर चुकी हैं. इसलिए इनको इस बार जिला कार्यकारिणी में नहीं लिया गया. उनके पास पार्टी में कोई पद भी नहीं है. सुनियोजित तरीके से यह लोग कार्यक्रम में व्यवधान डालने के लिए आए. मामला जिला प्रभारी के संज्ञान में भी है. हो सकता है इस पर वह कोई डिसीजन लें.

ये भी पढ़ेंः गृह विभाग सीएम योगी के पास; बैठक ले रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.