रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अच्छी खासी तैयारी की थी. कई विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी भी घोषित किए थे, लेकिन आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. नई कार्यकारिणी के गठन के बाद पहली बार सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता की गई. प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने स्वीकार किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन करना हमारी बड़ी चूक थी, जिसके कारण हमें असफलता का सामना करना पड़ा. लेकिन नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में किसी तरह का कोई भी गठबंधन आम आदमी पार्टी नहीं करेगा.
कांग्रेस और बीजेपी पर किया प्रहार: प्रेसवार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा, "विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. यह हमारी बड़ी चूक थी, जिसे भविष्य में सुधारने का काम किया जाएगा. पिछले 5 सालों तक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा और इसके पहले 15 सालों तक भाजपा ने छत्तीसगढ़ को लूटा है. भाजपा सरकार में तमाम माफिया मौजूद हैं, जिसमें कोल माफिया रेत माफिया और यही लोग सरकार का संचालन कर रहे हैं. सरकार निरंकुश हो चुकी है और कानून व्यवस्था सुस्त हो गई है. प्रदेश के युवक बेरोजगार घूम रहे हैं. नशे के लिप्त में हैं. आने वाले दिनों में मजबूती के साथ सड़क से लेकर सदन तक हम लड़ाई लड़ने लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में सभी जगह पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगे, जिसमें पंच से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक और पार्षद से लेकर महापौर तक अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी.
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक 1 लाख 18 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दी थी. आज भी दो-चार परसेंट को छोड़ दें तो सभी लोग आम आदमी पार्टी के हैं. 1 लाख से अधिक पदाधिकारी आज भी आम आदमी के पास मौजूद है. जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को लगातार प्रताड़ित और परेशान किया है, उसको आम जनता भी अब समझ चुकी है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान 400 पार का नारा दिया था लेकिन 240 सीटों पर सीमट कर रह गई.- गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी
आप ने गठित की नई कार्यकारिणी: आम आदमी पार्टी में नई कार्यकारिणी का गठन किया है. जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंह, प्रदेश महामंत्री वदूद आलम, मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम जायसवाल, प्रियंका शुक्ला, देवलाल नरेटी, लियोन मिंज, प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र बहादुर सिंह, अभिषेक मिश्रा, तेजेंद्र तोडेकर, समीर खान, सोशल मीडिया संयोजक अंतम शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग अरुण नायर, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग दुर्गा झा को बनाया गया है.