ETV Bharat / state

हरियाणा में AAP प्रत्याशी ने बीजेपी को दिया समर्थन, 6 दिन बाद होगा चुनाव - Pravesh Mehta support BJP - PRAVESH MEHTA SUPPORT BJP

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. ऐसे में दलबदल का सिलसिला भी जारी है. अब आम आदमी पार्टी को फरीदाबाद सीट पर बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश मेहता ने AAP को अलविदा कह दिया है और बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है.

Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 2:57 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में आज से 6 दिन बाद यानी 5 अक्टूबर को विधानसभा के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में सियासी दलबदल का सिलसिला भी तेज हो गया है. नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है. कुल मिलाकर हरियाणा में एक के बाद एक सियासी भूचाल देखने को मिल रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश में राजनीतिक पारा हाई है. अब जीत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी को फरीदाबाद में बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, वोटिंग से 6 दिन पहले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश मेहता ने पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. फरीदाबाद से सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उनको बीजेपी ज्वाइन करा दी है. प्रवेश मेहता बीजेपी कैंडिडेट विपुल गोयल की सभा में पहुंचे थे.

आम आदमी पार्टी को प्रत्याशी ने कहा अलविदा: प्रवेश मेहता ने सैकड़ों समर्थकों के साथ ओल्ड फरीदाबाद अनाज मंडी में मुकेश शास्त्री व पंकज शास्त्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रवेश मेहता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने विपुल गोयल के समर्थन में जनता से वोट मांगे. उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में विपुल गोयल के समर्थन में लोगों का रुझान है. हम उम्मीद करते हैं कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का विकास करने में वह अहम भूमिका निभाएंगे. हमारा साथ और विश्वास उनके साथ है. क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए हमने विपुल गोयल के नेतृत्व में बीजेपी का दामन थामा है.

फरीदाबाद में बीजेपी की जीत तय: वहीं, विपुल गोयल ने कहा कि पिछले दस सालों से बीजेपी ने जिस तरह से काम किया है और प्रदेश में विकास किया है, उससे हर कोई प्रभावित है. आज हमारे पुराने दिग्गज नेता प्रवेश मेहता ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थामा है. आज से वह बीजेपी के सिपाही के रूप में घर-घर जाकर काम करेंगे. बीजेपी प्रवेश मेहता व उनकी टीम का स्वागत करती है और उनको पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा. फरीदाबाद विधानसभा में बीजेपी को आने से कोई नहीं रोक सकता.

कौन है प्रवेश मेहता?: आपको बता दें कि प्रवेश मेहता फरीदाबाद के पुराने नेता हैं और कई चुनाव लड़ चुके हैं. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन अब उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी के प्रत्याशी विपुल गोयल को दे दिया है. ऐसे में अब राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं. प्रवेश मेहता का विपुल गोयल को समर्थन देने के बाद अभी विपुल गोयल पहले से ज्यादा मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- OPS बहाली, युवाओं को नौकरी, महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये, 25 लाख तक फ्री इलाज, जानें कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें - Congress Menifesto

ये भी पढ़ें- वायदों का विश्लेषण : जानिए कांग्रेस के घोषणा पत्र से कितना अलग है भाजपा का संकल्प पत्र ? क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएगी बीजेपी ? - Haryana Assembly Elections 2024

फरीदाबाद: हरियाणा में आज से 6 दिन बाद यानी 5 अक्टूबर को विधानसभा के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में सियासी दलबदल का सिलसिला भी तेज हो गया है. नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है. कुल मिलाकर हरियाणा में एक के बाद एक सियासी भूचाल देखने को मिल रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश में राजनीतिक पारा हाई है. अब जीत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी को फरीदाबाद में बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, वोटिंग से 6 दिन पहले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश मेहता ने पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. फरीदाबाद से सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उनको बीजेपी ज्वाइन करा दी है. प्रवेश मेहता बीजेपी कैंडिडेट विपुल गोयल की सभा में पहुंचे थे.

आम आदमी पार्टी को प्रत्याशी ने कहा अलविदा: प्रवेश मेहता ने सैकड़ों समर्थकों के साथ ओल्ड फरीदाबाद अनाज मंडी में मुकेश शास्त्री व पंकज शास्त्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रवेश मेहता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने विपुल गोयल के समर्थन में जनता से वोट मांगे. उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में विपुल गोयल के समर्थन में लोगों का रुझान है. हम उम्मीद करते हैं कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का विकास करने में वह अहम भूमिका निभाएंगे. हमारा साथ और विश्वास उनके साथ है. क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए हमने विपुल गोयल के नेतृत्व में बीजेपी का दामन थामा है.

फरीदाबाद में बीजेपी की जीत तय: वहीं, विपुल गोयल ने कहा कि पिछले दस सालों से बीजेपी ने जिस तरह से काम किया है और प्रदेश में विकास किया है, उससे हर कोई प्रभावित है. आज हमारे पुराने दिग्गज नेता प्रवेश मेहता ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थामा है. आज से वह बीजेपी के सिपाही के रूप में घर-घर जाकर काम करेंगे. बीजेपी प्रवेश मेहता व उनकी टीम का स्वागत करती है और उनको पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा. फरीदाबाद विधानसभा में बीजेपी को आने से कोई नहीं रोक सकता.

कौन है प्रवेश मेहता?: आपको बता दें कि प्रवेश मेहता फरीदाबाद के पुराने नेता हैं और कई चुनाव लड़ चुके हैं. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन अब उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी के प्रत्याशी विपुल गोयल को दे दिया है. ऐसे में अब राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं. प्रवेश मेहता का विपुल गोयल को समर्थन देने के बाद अभी विपुल गोयल पहले से ज्यादा मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- OPS बहाली, युवाओं को नौकरी, महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये, 25 लाख तक फ्री इलाज, जानें कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें - Congress Menifesto

ये भी पढ़ें- वायदों का विश्लेषण : जानिए कांग्रेस के घोषणा पत्र से कितना अलग है भाजपा का संकल्प पत्र ? क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएगी बीजेपी ? - Haryana Assembly Elections 2024

Last Updated : Sep 30, 2024, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.