नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उद्योगपति गौतम अडानी के ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गौतम अडानी ने पूरी दुनिया में भारत को शर्मशार किया है. अडानी ने भारत में 12 हजार मेगावॉट बिजली सप्लाई का ठेका अधिकारियों को हजारों करोड़ रुपए की रिश्वत देकर लिया है. इसमें अमेरिकी कंपनियों ने भी 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी निवेशकों का पैसा डूब न जाए, इसलिए अमेरिकी अदालत ने जांच की है, जांच में खुलासा हुआ कि गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी ने भारी भरकम रिश्वत दी है और इसके साक्ष्य भी मौजूद हैं. लिहाजा अमेरिकी अदालत ने गौतम अडानी और उसके बेटे सागर अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो, प्रधानमंत्री से पूछताछ हो और रिश्वत देने वाले गौतम अडानी व सागर अडानी व रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो अदाणी मामले की जांच ‼️
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 21, 2024
हमारी मांग है कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी पूछताछ हो।
गौतम अदाणी की कंपनी को ठेका देने वाले अधिकारियों, गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी को गिरफ़्तार किया जाये।
अब दिल्ली की जनता को भी सावधान रहना… pic.twitter.com/cBZqjTvE8J
राज्य सरकारों पर दबाव: संजय सिंह ने आगे कहा, अमेरिका की अदालत की जांच के बाद जो खुलासा हुआ है, उसने पूरे देश को हैरान कर दिया है. पूरा देश अचंभित है कि इतना बड़ा भ्रष्टाचार और इतना बड़ा लूट का धंधा प्रधानमंत्री और भाजपा के नेतृत्व में पूरे देश में चल रहा है. सारे सबूत होने के बावजूद कहीं कोई जांच नहीं, कहीं कोई कार्रवाई नहीं, ऐसा क्यों हो रहा है? गौतम अडानी को भारत में अडानी ग्रीन एनर्जी के नाम पर 12 हजार मेगावॉट बिजली सप्लाई का ठेका मिला. राज्य सरकारों पर दबाव बनाया कि आप महंगी बिजली खरीदिए. वो 12 हजार मेगावॉट का ठेका 2,125 करोड़ रुपए की रिश्वत खिलाकर मिला. गौतम अडानी ने भारत में अधिकारियों 2,125 करोड़ रुपए की रिश्वत दी, जिसके कारण उन्हें ठेका मिला.
अदाणी रिश्वत मामले में PM मोदी की भूमिका की भी जांच हो‼️
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 21, 2024
अमेरिका में जो वारंट गौतम और सागर अदाणी के ख़िलाफ़ जारी हुआ है, उस मामले में क़ायदे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ भारत में जांच और पूछताछ होनी चाहिये।
माननीय सुप्रीम कोर्ट को नरेंद्र मोदी की जांच करानी चाहिए।… pic.twitter.com/S6dDYTZDfb
दिल्ली में भी की कोशिश: आप सांसद संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि अडानी ग्रीन एनर्जी को गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में ठेका मिला. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार में भी रिश्वत खिलाकर अडानी ग्रीन एनर्जी के माध्यम से बिजली की सप्लाई करने की कोशिश की. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अडानी को दिल्ली में घुसने नहीं दिया, वरना आपको महंगी बिजली मिलती. पार्टी ने मामले में कई मांगें की है. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस मामले की जांच हो और प्रधानमंत्री से भी पूछताछ हो. उन साक्ष्यों के आधार पर अधिकारियों की गिरफ्तारी हो. साथ ही गौतम अडानी और सागर अडानी को गिरफ्तार किया जाए.
यह भी पढ़ें- AAP के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में 'बाहरियों' पर भरोसा, अपनों का 'काटा' टिकट
यह भी पढ़ें- ईडी की चार्जशीट पर केजरीवाल के खिलाफ संज्ञान लेने पर कोई रोक नहीं, इस दिन होगी अगली सुनवाई