ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी का आरोप, न्यायपालिका पर भी मोदी कर रहे दबाव बनाने की कोशिश - AAP Spokesperson Reena Gupta - AAP SPOKESPERSON REENA GUPTA

आम आदमी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि एक दिन आम आदमी पार्टी के हाथों भाजपा का राजनीतिक कैरियर समाप्त होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 7, 2024, 10:04 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर न निकल सकें. उन्हें पता है कि वह अरविंद केजरीवाल से चुनाव नहीं जीत सकते हैं. ईडी और सीबीआई दो साल से तथाकथित शराब नीति घोटाले की जांच कर रही है. अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है.

रीना गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में तथाकथित शराब घोटाले में दो साल से जांच चल रही है. लेकिन आज तक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है. कुछ लोगों से गलत बयान दर्ज कराया गया है. कुछ गवाहों को इतना मारा गया कि उनके कान से खून निकल गया. उनके बयान दर्ज किए गए हैं. एक से बोला गया कि तुम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं बोले तो देखते हैं तुम्हारी बेटी स्कूल कैसे जाती है. जिस किसी ने बोला कि अरविंद केजरीवाल बेगुनाह हैं. उनके बयान कोर्ट के सामने नहीं रखे गए. पूरी कोशिश है कि अरविंद केजरीवाल जेल से न निकल पाएं. भाजपा को पता है कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हरा नहीं सकते हैं. किसी भी तरीके से उन्हें जेल में रखना चाहते हैं.

जब के भाई हैं ईडी के स्पेशल वकील

ट्रायल कोर्ट ने यह कहते हुए जमानत दी कि कोई मनी ट्रेल नहीं है. ईडी दुर्भावना से काम कर रही है. पीएमएलए में बेल मिलना मतलब कि निर्दोष साबित होना है. ट्रायल कोर्ट का आदेश अपलोड नहीं हुआ ईडी भागकर स्टे के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई. सीबीआई ने 14 अप्रैल 2023 को बुलाया था. पूछताछ के 14 महीने तक सीबीआई सोती रही. जब मोदी जी को समझ में आया तो सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: भाजपा LG के साथ मिलकर दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को तोड़ने का कर रही प्रायस

ऐसे में सोई हुई सीबीआई ने गवाह अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई की गिरफ्तारी अवैध है. मोदी न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था लेकिन इस तरह की खबरें आ रही हैं कि दिल्ली हाईकोर्ट के जिस बेंच ने लोअर कोर्ट आदेश पर स्टे दिया था. उस बेंच में जज के भाई ईडी के स्पेशल वकील हैं. यदि इसमें कोई सच्चाई है तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने की कोशिश की जा रही है. आज केजरीवाल बाहर होते तो दिल्ली के लिए कितने प्रोजेक्ट बना रहे होते ? दिल्ली सरकार का काम रोकने का काम कर रही है. हम झुकने वाले नहीं है. एक न एक दिन आम आदमी पार्टी के हाथों मोदी और भाजपा का राजनीतिक कैरियर समाप्त होगा. भगवान में पूरा विश्वास है. केजरीवाल बाहर आएंगे.

ये भी पढ़ें: फॉरेस्ट डिपार्टमेंट व डीडीए को पता था कि उन्हें पेड़ काटने की परमिशन नहीं है फिर भी पेड़ काटे गए - सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर न निकल सकें. उन्हें पता है कि वह अरविंद केजरीवाल से चुनाव नहीं जीत सकते हैं. ईडी और सीबीआई दो साल से तथाकथित शराब नीति घोटाले की जांच कर रही है. अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है.

रीना गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में तथाकथित शराब घोटाले में दो साल से जांच चल रही है. लेकिन आज तक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है. कुछ लोगों से गलत बयान दर्ज कराया गया है. कुछ गवाहों को इतना मारा गया कि उनके कान से खून निकल गया. उनके बयान दर्ज किए गए हैं. एक से बोला गया कि तुम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं बोले तो देखते हैं तुम्हारी बेटी स्कूल कैसे जाती है. जिस किसी ने बोला कि अरविंद केजरीवाल बेगुनाह हैं. उनके बयान कोर्ट के सामने नहीं रखे गए. पूरी कोशिश है कि अरविंद केजरीवाल जेल से न निकल पाएं. भाजपा को पता है कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हरा नहीं सकते हैं. किसी भी तरीके से उन्हें जेल में रखना चाहते हैं.

जब के भाई हैं ईडी के स्पेशल वकील

ट्रायल कोर्ट ने यह कहते हुए जमानत दी कि कोई मनी ट्रेल नहीं है. ईडी दुर्भावना से काम कर रही है. पीएमएलए में बेल मिलना मतलब कि निर्दोष साबित होना है. ट्रायल कोर्ट का आदेश अपलोड नहीं हुआ ईडी भागकर स्टे के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई. सीबीआई ने 14 अप्रैल 2023 को बुलाया था. पूछताछ के 14 महीने तक सीबीआई सोती रही. जब मोदी जी को समझ में आया तो सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: भाजपा LG के साथ मिलकर दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को तोड़ने का कर रही प्रायस

ऐसे में सोई हुई सीबीआई ने गवाह अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई की गिरफ्तारी अवैध है. मोदी न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था लेकिन इस तरह की खबरें आ रही हैं कि दिल्ली हाईकोर्ट के जिस बेंच ने लोअर कोर्ट आदेश पर स्टे दिया था. उस बेंच में जज के भाई ईडी के स्पेशल वकील हैं. यदि इसमें कोई सच्चाई है तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने की कोशिश की जा रही है. आज केजरीवाल बाहर होते तो दिल्ली के लिए कितने प्रोजेक्ट बना रहे होते ? दिल्ली सरकार का काम रोकने का काम कर रही है. हम झुकने वाले नहीं है. एक न एक दिन आम आदमी पार्टी के हाथों मोदी और भाजपा का राजनीतिक कैरियर समाप्त होगा. भगवान में पूरा विश्वास है. केजरीवाल बाहर आएंगे.

ये भी पढ़ें: फॉरेस्ट डिपार्टमेंट व डीडीए को पता था कि उन्हें पेड़ काटने की परमिशन नहीं है फिर भी पेड़ काटे गए - सौरभ भारद्वाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.