जयपुर : प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए अब आम आदमी पार्टी की ओर से महिला सुरक्षा के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे. इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी की जयपुर जिला महिला विंग की ओर से सोमवार को दी गई. आप महिला विंग की जयपुर जिला अध्यक्ष संगीता गौड़ ने बताया कि 4 सितंबर से आत्मरक्षा प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत होने जा रही है. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से होगी. इसके बाद इस अभियान को महिला विंग राज्य की सभी विधानसभा क्षेत्रों में लेकर जाएगी.
अग्निगर्भा से सशक्त बनेंगी बहन-बेटियां : आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जयपुर जिला अध्यक्ष संगीता गौड़ ने बताया कि राजस्थान और देश भर में महिलाओं पर हो रहे अपराध एक गंभीर मुद्दा है. इसके खिलाफ आवाज उठाने की आवश्यकता है. राजस्थान सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वे स्पष्ट रूप से महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के प्रति उदासीनता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जयपुर जिला महिला विंग की ओर से शुरू होने जा रहे इस अभियान का आगाज आगामी 4 सितंबर को सांगानेर की प्रताप नगर कच्ची बस्ती से होगा.
इसे भी पढ़ें - अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा, बोले- महिलाओं के साथ हो रही इस हिंसा को 'कब तक सहेगा राजस्थान?' - Gehlot on Bhajanlal Government
इसमें कचरा एकत्रित करने वाली महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे. इस अभियान नाम अग्निगर्भा रखा गया है. उसके बाद जयपुर शहर के विभन्न क्षेत्रों और विधानसभाओं में आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिए जाएंगे. यह प्रशिक्षण ब्लैक बेल्ट ताइक्वांडो एक्सपर्ट शुभम सक्सेना और उसकी टीम की ओर से दिया जाएगा. इसके बाद इस अभियान को प्रदेश के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी ले जाया जाएगा.
राज्य सरकार पर साधा निशाना : इस दौरान गौड़ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, दुर्भाग्यवश सरकार इस पर कोई ठोस कदम उठाने में विफल रही है. साथ ही महिला सुरक्षा के लिए राज्य में कोई प्रभावी योजना नहीं है और जो भी योजनाएं हैं, वे केवल कागजों तक ही सीमित हैं.
आर्थिक अवसरों में भेदभाव : संगीता गौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए कोई सार्थक नीति नहीं बनाई है, जो महिलाएं स्वरोजगार में हैं, उनके लिए भी सरकारी सहायता बहुत कम है. ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों की शिक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है. स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, जिससे कई लड़कियां शिक्षा से वंचित रह जाती हैं.
इसे भी पढ़ें - जयपुर में महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर हुआ मंथन - Discussion on women healthcare
सरकार की नीतियां शिक्षा के क्षेत्र में लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करने में असफल रही हैं. प्रदेश में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है. खासकर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का घोर अभाव है.
आम आदमी पार्टी ने की ये मांग : गौड़ ने कहा कि उनकी मांग है कि राज्य की भजनलाल सरकार तुरंत महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे. महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की जाए और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू किया जाए.
इसके साथ ही लड़कियों की शिक्षा के लिए विशेष बजट आवंटित किया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा सुविधाओं को बढ़ाया जाए. महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाए और सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार किया जाए.