नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने संगठन को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि 13,000 से अधिक बूथों पर बैठक कर पार्टी के ढांचे को मजबूत किया जाएगा. आज से 2800 मंडल यानी की बूथ पर आपका विधायक, आपके द्वार अभियान की शुरुआत की गई है. आपका विधायक, आपके द्वार अभियान के तहत पार्टी के सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घर जाएंगे और उनसे समस्याओं पर बात कर उनका निदान करेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र आगामी दिनों में आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभाओं के सभी बूथों पर प्रत्येक वार्ड के मंडल प्रभारी व अध्यक्ष द्वारा बूथवार बैठकें आयोजित की जाएंगी।@dilipkpandey pic.twitter.com/4v0jfu3nAW
— AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2024
विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि जहां पर आम आदमी पार्टी के विधायक हैं वहां और जहां पर विधायक नहीं है. वहां पर भी प्रत्येक मंडल पर पार्टी द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार बैनर तले बैठक आयोजित करेगी. अगले एक महीने में सभी मंडलों पर बैठक की जाएगी. आज से आम आदमी पार्टी द्वारा जहां पर विधायक हैं वहां आपका विधायक आपके द्वारा का आयोजन किया जाएगा. इसमें शालीमार बाग, बवाना, पालम, महरौली, सुल्तानपुरी, बिजवासन, कोंडली, विकासपुरी, तिमारपुर आदि विधानसभा में बैठकर होगी.
ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी का 'आपका विधायक आपके द्वारा' अभियान आज से शुरू, जानिए किन मुद्दों पर वोट मांगेगी आप
गिनाएंगे काम और सुनेंगे समस्याएं: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि आपका विधायक, आपके द्वार अभियान में जनता को विधायक बताएंगे कि उन्होंने बीते 5 वर्षों में दिल्ली की जनता के लिए क्या-क्या काम किया है. जब से दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. इसके साथ ही सभी विधायक जनता की समस्याएं भी सुनेंगे.
ये भी पढ़ें : मंत्री गोपाल राय बोले- 5 साल से मिलने का समय नहीं दे रहे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, आर्टिफिशियल रेन पर संकट -