नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी के संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया ने चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. 'मेरा काम, मेरी पहचान' से मुहिम शुरू की है. घर-घर पहुंचकर लोगों से पूछ रहे हैं कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं.
विधायक जनता से पूछ रहे फीडबैक : विधायक मोहनिया ने बताया कि इस कैंपेन के द्वारा हम लोगों से पूछ रहे हैं कि आप मेरे द्वारा क्षेत्र मे किए गए काम से संतुष्ट हैं या नहीं. फार्म भरवाकर लोगों से उस पर हस्ताक्षर ले रहे हैं. इस फॉर्म में दिल्ली में हुए कार्यों के बारे में पूछा गया है.
मोहनिया ने कहा कि इस कैंपेन के जरिए हमारी कोशिश ये है कि हम जनता की राय जान सकें कि वो हमारे कामों से कितनी खुश है और अगला चुनाव में मेरे खड़े होने को लेकर क्या सोच रही है. इस तरीके से जनता की अदालत मे आकर अपना रिपोर्ट कार्ड जनता से मांग रहे है. और जो मैं फॉर्म भरवा रहा हूं उसमें अगर 80% जनता मुझे चुनाव लड़ने को कह रही है तो मैं चुनाव लड़ूंगा.
ये भी पढ़ें :