ETV Bharat / state

मेरे परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस नहीं ले रही एक्शन, विधानसभा में बोले AAP विधायक - AAP MLA Ajay Dutt

AAP MLA receives death threat: आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी व बच्चों को जान से मारने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस शिकायत के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

मेरे परिवार को मिली जान से मारने की धमकी
मेरे परिवार को मिली जान से मारने की धमकी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2024, 8:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या बताते हुए अपना निजी दुखड़ा भी विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को सुनाया. कहा कि दिल्ली की लचर कानून व्यवस्था के बारे में सुनता तो था, लेकिन अब सामना करना पड़ रहा है. अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा कि उनके घर पर एक धमकी भरा कॉल आया था. इसमें कहा गया कि पत्नी और बच्चों को मार दिया जाएगा.

विधायक अजय दत्त ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा कि यह क्या हो रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की. 17 फरवरी को डीसीपी साउथ को चिट्ठी भी लिखी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दिल्ली पुलिस के कोई भी अधिकारी अभी तक न ही संपर्क किया, ना ही कोई पूछताछ की.

AAP विधायक ने कहा कि पुलिस की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला. जबकि, उन्होंने धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर, समय सब जानकारी पुलिस को लिखित शिकायत में दिया है. इस घटना के बाद से परिवार डरा हुआ है. विधायक ने कहा कि वह जिस विधानसभा क्षेत्र से आते हैं उस विधानसभा क्षेत्र में वैसे ही आपराधिक घटनाएं अधिक होती है. उसको पुलिस क्यों नहीं संज्ञान ले रही है.

विधायक ने कहा कि उनके ऑफिस के बाहर दो-दो मर्डर हुए हैं. आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं होती है, इसलिए विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से मामले को गंभीरता से लेने और उपराज्यपाल से बात कर उचित कार्रवाई करने के गुजारिश की. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह सब दस्तावेज वे सदन पटल में रख दें वो उचित कार्रवाई करेंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या बताते हुए अपना निजी दुखड़ा भी विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को सुनाया. कहा कि दिल्ली की लचर कानून व्यवस्था के बारे में सुनता तो था, लेकिन अब सामना करना पड़ रहा है. अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा कि उनके घर पर एक धमकी भरा कॉल आया था. इसमें कहा गया कि पत्नी और बच्चों को मार दिया जाएगा.

विधायक अजय दत्त ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा कि यह क्या हो रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की. 17 फरवरी को डीसीपी साउथ को चिट्ठी भी लिखी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दिल्ली पुलिस के कोई भी अधिकारी अभी तक न ही संपर्क किया, ना ही कोई पूछताछ की.

AAP विधायक ने कहा कि पुलिस की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला. जबकि, उन्होंने धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर, समय सब जानकारी पुलिस को लिखित शिकायत में दिया है. इस घटना के बाद से परिवार डरा हुआ है. विधायक ने कहा कि वह जिस विधानसभा क्षेत्र से आते हैं उस विधानसभा क्षेत्र में वैसे ही आपराधिक घटनाएं अधिक होती है. उसको पुलिस क्यों नहीं संज्ञान ले रही है.

विधायक ने कहा कि उनके ऑफिस के बाहर दो-दो मर्डर हुए हैं. आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं होती है, इसलिए विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से मामले को गंभीरता से लेने और उपराज्यपाल से बात कर उचित कार्रवाई करने के गुजारिश की. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह सब दस्तावेज वे सदन पटल में रख दें वो उचित कार्रवाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.