ETV Bharat / state

Rajasthan: युवक की चाकू घोंपकर हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाश

राजस्थान के डूंगरपुर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार.

ETV BHARAT Dungarpur
युवक की चाकू घोंपकर हत्या (ETV BHARAT Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2024, 3:02 PM IST

डूंगरपुर : जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाड़ा अमूलवा फला में शनिवार रात को बाइक पर आए दो बदमाशों ने घर जा रहे एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद से ही स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि क्षेत्र के अमूलवा फला गामड़ी अहाड़ा निवासी कांति डामोर ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया गया कि शनिवार रात को उनका बेटा पंकज डामोर पड़ोस में एक कार्यक्रम देखने गया था. उसके बाद देर रात को पैदल वापस घर आ रहा था. उसी दौरान पंकज के पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए राकेश डामोर निवासी कांकरादरा और राहुल कोटेड निवासी रातापानी ने उसे रोक दिया. उसके बाद बाइक के पीछे बैठा राहुल नीचे उतरा और पंकज पर चाकू से हमला कर दिया. इससे पंकज लहुलुहान होकर वही गिर गया.

इसे भी पढ़ें - मर्डर मिस्ट्री की खुली हिस्ट्री, अवैध संबंध के शक में की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. इस घटना से पंकज के साथ चल रहे अन्य साथी एकदम से घबरा गए. सभी शोर मचाने लगे. इससे आसपास के लोग घटनास्थल पर आ गए और गंभीर रूप से जख्मी पंकज को आनन-फानन में डूंगरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

इधर, रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ भी पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पहुंच गए, जहां वो जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मदद से परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने रात को ही आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

डूंगरपुर : जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाड़ा अमूलवा फला में शनिवार रात को बाइक पर आए दो बदमाशों ने घर जा रहे एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद से ही स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि क्षेत्र के अमूलवा फला गामड़ी अहाड़ा निवासी कांति डामोर ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया गया कि शनिवार रात को उनका बेटा पंकज डामोर पड़ोस में एक कार्यक्रम देखने गया था. उसके बाद देर रात को पैदल वापस घर आ रहा था. उसी दौरान पंकज के पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए राकेश डामोर निवासी कांकरादरा और राहुल कोटेड निवासी रातापानी ने उसे रोक दिया. उसके बाद बाइक के पीछे बैठा राहुल नीचे उतरा और पंकज पर चाकू से हमला कर दिया. इससे पंकज लहुलुहान होकर वही गिर गया.

इसे भी पढ़ें - मर्डर मिस्ट्री की खुली हिस्ट्री, अवैध संबंध के शक में की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. इस घटना से पंकज के साथ चल रहे अन्य साथी एकदम से घबरा गए. सभी शोर मचाने लगे. इससे आसपास के लोग घटनास्थल पर आ गए और गंभीर रूप से जख्मी पंकज को आनन-फानन में डूंगरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

इधर, रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ भी पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पहुंच गए, जहां वो जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मदद से परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने रात को ही आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.