लातेहारः सनातन एकता, विश्व शांति और लोक कल्याण के उद्देश्य को लेकर उत्तर प्रदेश के मिथलेश मौर्य 8000 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले हैं. मिथिलेश पैदल ही चार धाम की यात्रा करेंगे. वे लोगों को सनातन धर्म की एकता और विश्व शांति का संदेश भी दे रहे हैं. इसी क्रम में वे अपनी यात्रा के 45वें दिन मिथलेश लातेहार पहुंचे.
दरअसल, मिथिलेश मौर्य उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के रहने वाले हैं. उन्होंने भारत देश के प्रमुख चार धामों की पैदल यात्रा 23 अक्टूबर को अपने घर से आरंभ की थी. उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा पूरी करने में उन्हें लगभग 8000 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी और इसमें लगभग 10 महीने का समय लग जाएगा. उन्होंने कहा कि संभावना है कि अगस्त के अंतिम तक या फिर सितंबर तक उनकी यात्रा पूरी हो जाएगी.
सनातन एकता और विश्व शांति है उद्देश्य
मिथिलेश मौर्य ने बताया कि उनके पैदल यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत भ्रमण के साथ-साथ सनातनी एकता का प्रचार करना और समाज में शांति और भाईचारे का संदेश देना है. सनातन का अर्थ ही है कि सभी लोग एक होकर रहें. सनातन का मूल उद्देश्य समाज को एकता में बांधना है. वर्तमान समय में जिस प्रकार जातिवाद और संप्रदायवाद में समाज बात हुआ है ,यह सनातन के उद्देश्य के बिल्कुल विपरीत है. सनातन का मूल उद्देश्य विश्व शांति, लोक कल्याण, करुणा और एकता है.
मिथिलेश मौर्य कहते हैं कि अपनी यात्रा के दौरान हुए समाज में सनातन के इसी उद्देश्य और भावना से लोगों को अवगत करा रहे हैं. यदि समाज सनातन के उद्देश्य को समझ कर उसे आत्मसात करेगा तो देश की तरक्की के साथ-साथ दुनिया में शांति भी आ जाएगी.
60 किलोमीटर से अधिक चलते हैं प्रतिदिन
मिथिलेश मौर्य अपने चार धाम की पैदल यात्रा के दौरान प्रतिदिन 60 किलोमीटर से अधिक पैदल यात्रा करते हैं. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगस्त से लेकर सितंबर महीने तक वह अपनी यात्रा पूरी कर लेंगे. लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा के दौरान मिथिलेश भारत के लगभग सभी राज्यों में पैदल ही पहुंचकर सनातन एकता और विश्व शांति का प्रचार करेंगे.
इसे भी पढ़ें- साइकिल से कश्मीर टू कन्याकुमारी होते हुए कोडरमा पहुंचे असम के विशाल, पर्यावरण बचाना मुख्य उद्देश्य
इसे भी पढे़ं- बालासोर से अयोध्या की साइकिल यात्रा पर निकले 90 यात्री, हजारीबाग में जोरदार स्वागत - Odisa to Ayodhya Bicycle
इसे भी पढ़ें- स्टंट का जुनून, एक पहिया पर साइकिल चलाते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा निकले सनीद - Kanyakumari To Kashmir Ride