दौसा: जिले में गत रात्रि कुछ बदमाशों ने एक गाड़ी पर फायरिंग की, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. अब इस पूरे मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. ऐसे में जांच के बाद ही फायरिंग की बात स्पष्ट हो पाएगी.
जिले के बालाहेड़ी थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे बालाहेड़ी-गोया का बास रोड पर एक कार के पलटने की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बालाहेड़ी के पूर्व सरपंच का बेटा पप्पू मौके पर मिला. वह अपनी बहनों के साथ गोया का बास से अपने घर बालाहेड़ी जा रहा था.
पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर के घर हुई फायरिंग का खुलासा : आपसी रंजिश के चलते की थी वारदात, 5 आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित ने बताया कि एक गुट के कुछ बदमाशों ने गाड़ी के सामने आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इससे कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खेतों में पलट गई. थाना प्रभारी ने बताया कि कार में पूर्व सरपंच के बेटे पप्पू सहित उसकी दो बहन सवार थी, लेकिन किसी के चोट नहीं आई है.
कार के बोनट पर मिले निशान: थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गाड़ी खेत में पलटी हुई मिली थी. जांच करने पर के बोनट पर फायरिंग के जैसे आधा दर्जन से अधिक निशान मिले है. हालांकि पुलिस अभी निशानों को लेकर असमंजस की स्थिति में है. इसके चलते मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है. ऐसे में जांच के बाद ही फायरिंग की पुष्टि हो पाएगी. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.