ETV Bharat / state

दिल्ली के शाहदरा में युवक की गला रेत कर हत्या, किराए के कमरे में मिला शव - shahdara youth murder - SHAHDARA YOUTH MURDER

शाहदरा जिला के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है.

Etv Bharat
दिल्ली के शाहदरा में युवक की गला रेत कर हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 9, 2024, 10:47 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ताजा शाहदरा जिला से सामने आया है, जहां गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांति नगर में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. युवक का खून से लथपथ शव उसके कांति नगर स्थित उसके किराए के कमरे से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान अब्दुल के तौर पर हुई है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, मृतक अब्दुल बीते 8 सालों से गांधीनगर इलाके की एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करता था. साथ ही वह गांधीनगर इलाके में ही एक किराए के कमरे में रहता था. रविवार दोपहर के वक्त मकान में रहने वाले लोगों ने अब्दुल के कमरे से खून निकलते हुए देखा. इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच की गई तो कमरे में अब्दुल का खून से लतपथ शव पड़ा मिला. गला रेत कर उसकी हत्या की गई थी.

पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक के साथ कुछ और लड़के भी कमरे में रहते थे. कुछ दिन पहले इनके बीच झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद मृतक अब्दुल के साथ रहने वाले लड़के कैमरा छोड़कर चले गए थे. बहरहाल पुलिस का कहना है कि सभी दृष्टिकोण से इस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ताजा शाहदरा जिला से सामने आया है, जहां गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांति नगर में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. युवक का खून से लथपथ शव उसके कांति नगर स्थित उसके किराए के कमरे से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान अब्दुल के तौर पर हुई है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, मृतक अब्दुल बीते 8 सालों से गांधीनगर इलाके की एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करता था. साथ ही वह गांधीनगर इलाके में ही एक किराए के कमरे में रहता था. रविवार दोपहर के वक्त मकान में रहने वाले लोगों ने अब्दुल के कमरे से खून निकलते हुए देखा. इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच की गई तो कमरे में अब्दुल का खून से लतपथ शव पड़ा मिला. गला रेत कर उसकी हत्या की गई थी.

पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक के साथ कुछ और लड़के भी कमरे में रहते थे. कुछ दिन पहले इनके बीच झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद मृतक अब्दुल के साथ रहने वाले लड़के कैमरा छोड़कर चले गए थे. बहरहाल पुलिस का कहना है कि सभी दृष्टिकोण से इस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.