ETV Bharat / state

नाहरगढ़ की पहाड़ी पर हथिनी कुंड में डूबा युवक, दोस्तों के प्रयास नहीं आए काम, हुई मौत - Youth drowned to death in Jaipur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 11:13 PM IST

जयपुर के नाहरगढ़ की पहाड़ी पर स्थित हथिनी कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए. सिविल डिफेंस टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला.

Youth drowned to death in Jaipur
नाहरगढ़ की पहाड़ी पर हथिनी कुंड में डूबा युवक (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजधानी में एक के बाद एक कुंड और तालाबों में डूबने से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. बंदा बस्ती नाहरी इलाके कर रहने वाला युवक शाहिद अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए हथिनी कुंड गया था. जहां पर डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने मृतक का शव सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

सिविल डिफेंस कर्मी महेंद्र कुमार के मुताबिक गुरुवार दोपहर बाद सूचना मिली थी कि नाहरगढ़ स्थित हथिनी कुंड में एक युवक डूब गया है. सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस कर्मियों ने अथक प्रयास करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद हथिनी कुंड से युवक का शव बाहर निकाला और पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मृतक की पहचान बंदा बस्ती नाहरी निवासी शाहिद के रूप में हुई.

पढ़ें: बड़ा हादसा : 5 दोस्त नहाने गए थे, खदान के पानी में डूबने से दो की मौत - Neemkathana Big Incident

ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक के मुताबिक शाहिद दोस्तों के साथ नहाने के लिए हथिनी कुंड पर गया था. अचानक पैर फिसलने से वह कुंड में डूब गया. मौके पर मौजूद दोस्तों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह बचा नहीं पाए. सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर अमित कुमार के मुताबिक हथिनी कुंड पर पहले भी कई बार हाथ से हो चुके हैं. प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि कुंड में नहीं नहाएं. लेकिन इसके बावजूद भी लोग कुंड पर नहाने के लिए कूद जाते हैं. प्रशासन की ओर से दी गई चेतावनी को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं.

जयपुर: राजधानी में एक के बाद एक कुंड और तालाबों में डूबने से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. बंदा बस्ती नाहरी इलाके कर रहने वाला युवक शाहिद अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए हथिनी कुंड गया था. जहां पर डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने मृतक का शव सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

सिविल डिफेंस कर्मी महेंद्र कुमार के मुताबिक गुरुवार दोपहर बाद सूचना मिली थी कि नाहरगढ़ स्थित हथिनी कुंड में एक युवक डूब गया है. सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस कर्मियों ने अथक प्रयास करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद हथिनी कुंड से युवक का शव बाहर निकाला और पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मृतक की पहचान बंदा बस्ती नाहरी निवासी शाहिद के रूप में हुई.

पढ़ें: बड़ा हादसा : 5 दोस्त नहाने गए थे, खदान के पानी में डूबने से दो की मौत - Neemkathana Big Incident

ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक के मुताबिक शाहिद दोस्तों के साथ नहाने के लिए हथिनी कुंड पर गया था. अचानक पैर फिसलने से वह कुंड में डूब गया. मौके पर मौजूद दोस्तों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह बचा नहीं पाए. सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर अमित कुमार के मुताबिक हथिनी कुंड पर पहले भी कई बार हाथ से हो चुके हैं. प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि कुंड में नहीं नहाएं. लेकिन इसके बावजूद भी लोग कुंड पर नहाने के लिए कूद जाते हैं. प्रशासन की ओर से दी गई चेतावनी को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.