ETV Bharat / state

धौलपुर : नाली की सफाई कर रहा था युवक, हाई टेंशन लाइन का तार गिरा, मौके पर मौत - Electrocution in Dholpur - ELECTROCUTION IN DHOLPUR

धौलपुर के एकटा गांव में हाई टेंशन लाइन का तार फॉल्ट होकर गिरने से एक युवक की झुलसकर मौत हो गई. युवक घटना के समय नाली की सफाई कर रहा था. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

ELECTROCUTION IN DHOLPUR
धौलपुर के एकटा में युवक की मौत (ETV Bharat DHOLPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 3:22 PM IST

धौलपुर: जिले के एकटा गांव में सोमवार को नाली की सफाई करते समय 30 साल के युवक के ऊपर हाई टेंशन लाइन का तार फॉल्ट होकर गिर गया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई. घटना से परिजनों में मातम पसर गया. बसेड़ी थाना पुलिस में डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है.

एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि 30 वर्षीय मनोज कुमार परमार पुत्र श्री कृष्णा परमार निवासी एकटा सोमवार को घर के बगल में नाली की सफाई कर रहा था. इस दौरान उसके घर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में अचानक फाल्ट हो गया. इंसुलेटर में ब्लास्ट होने के साथ हाई टेंशन लाइन का तार युवक के ऊपर गिर गया, जिससे युवक की पल भर में मौत हो गई. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. बिजली घर से शटडाउन लेकर लाइट को बंद कराया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें : डूंगरपुर में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, डीपी पर चढ़ी बेल और घास की कर रहा था सफाई - Electrocution in Dungarpur

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना ग्रामीणों ने बसेड़ी थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर लाश अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दी गई है. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

धौलपुर: जिले के एकटा गांव में सोमवार को नाली की सफाई करते समय 30 साल के युवक के ऊपर हाई टेंशन लाइन का तार फॉल्ट होकर गिर गया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई. घटना से परिजनों में मातम पसर गया. बसेड़ी थाना पुलिस में डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है.

एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि 30 वर्षीय मनोज कुमार परमार पुत्र श्री कृष्णा परमार निवासी एकटा सोमवार को घर के बगल में नाली की सफाई कर रहा था. इस दौरान उसके घर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में अचानक फाल्ट हो गया. इंसुलेटर में ब्लास्ट होने के साथ हाई टेंशन लाइन का तार युवक के ऊपर गिर गया, जिससे युवक की पल भर में मौत हो गई. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. बिजली घर से शटडाउन लेकर लाइट को बंद कराया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें : डूंगरपुर में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, डीपी पर चढ़ी बेल और घास की कर रहा था सफाई - Electrocution in Dungarpur

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना ग्रामीणों ने बसेड़ी थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर लाश अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दी गई है. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.