धौलपुर: जिले के एकटा गांव में सोमवार को नाली की सफाई करते समय 30 साल के युवक के ऊपर हाई टेंशन लाइन का तार फॉल्ट होकर गिर गया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई. घटना से परिजनों में मातम पसर गया. बसेड़ी थाना पुलिस में डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है.
एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि 30 वर्षीय मनोज कुमार परमार पुत्र श्री कृष्णा परमार निवासी एकटा सोमवार को घर के बगल में नाली की सफाई कर रहा था. इस दौरान उसके घर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में अचानक फाल्ट हो गया. इंसुलेटर में ब्लास्ट होने के साथ हाई टेंशन लाइन का तार युवक के ऊपर गिर गया, जिससे युवक की पल भर में मौत हो गई. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. बिजली घर से शटडाउन लेकर लाइट को बंद कराया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें : डूंगरपुर में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, डीपी पर चढ़ी बेल और घास की कर रहा था सफाई - Electrocution in Dungarpur
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना ग्रामीणों ने बसेड़ी थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर लाश अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दी गई है. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.