बूंदी : जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए. घटना में एक कार अनियंत्रित होकर पहले एक बाइक से टकराई फिर ट्रैक्टर से भी भिड़ गई.
इस दुर्घटना में सवाई माधोपुर निवासी युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच घायल हुए हैं, जिनमें दो बाइक सवार भी शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस ने कार और उसके नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस तथा पुलिस वाहन से कोटा के एमबीएस अस्पताल भेजा.
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत, 3 घायल
5 लोग गंभीर घायल : केशोरायपाटन थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि कार में सवार पांच लोग प्रवीण, रवि, आलोक, मोनू और रिंकू सवाई माधोपुर से कोटा की ओर आ रहे थे, जबकि दीपक और दिनेश सेन बाइक से कोटा से भवानीपुरा अपने गांव जा रहे थे. शाम को मेहराना गांव के पास कार अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रही बाइक से टकरा गई और फिर ट्रैक्टर से भिड़ गई. इस हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कार सड़क से नीचे गिर गई, जबकि बाइक भी इसके नीचे फंस गई थी.
इस हादसे में सवाई माधोपुर निवासी प्रवीण की मौत हो गई. घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.