कानपुर: शहर में मंगलावर को आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर आने वाली हमसफर एक्सप्रेस के ऐसी कोच बी-11 की छत पर एक युवक लेटे हुए दिल्ली से कानपुर सेंट्रल पहुंच गया. दिल्ली से जब ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने उसे देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची और ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) बंद कर उसे नीचे उतारा. करीब 20 मिनट ट्रेनों का परिचालन रुका रहा. 50 मिनट तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही. वही युवक को अरेस्ट कर आरपीएफ ने जेल भेज दिया है.
बताते चले कि हमसफर एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन पर देर रात 12:50 बजे प्लेटफार्म 09 पर पहुंची थी. इस दौरान कुछ यात्री ट्रेन से नीचे उतरे और कुछ ट्रेन में चढ़ रहे थे, कि तभी यात्रियों ने देखा कि ऐसी कोच के बी-11 की छत पर एक युवक लेटा हुआ है. युवक को ट्रेन पर लेटे हुए देखकर यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. वही सूचना पाकर आरपीएफ मौके पर पहुंच गई.
इसे भी पढ़े-हमसफर एक्सप्रेस में चढ़ते समय वृद्ध यात्री का पैर फिसला, ट्रेन से कटकर मौत
उप निरीक्षक असलम खान ने ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) बंद कर युवक को नीचे उतारा. इस दौरान स्टेशन परिसर और आउटर तक 20 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. आरोपी छत पर लेटने को लेकर सही जवाब नहीं दे सका. वही आरपीएफ ने जब युवक से सही से पूछताछ की तो, पता चला कि उसका नाम दिलीप कुमार है. वह फतेहपुर के बिंदकी का रहने वाला है.
आरपीएफ थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि युवक दिल्ली से कानपुर तक कोच की छत पर लेटकर आया था. अगर बीच रास्ते में वह खड़ा होता तो ओएचई की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था. युवक को सही सलामत ट्रेन की छत से नीचे उतार लिया गया है. पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े-अब पुराने रूट से चलेगी शताब्दी एक्सप्रेस, खत्म होगी लेटलतीफी