नई दिल्ली: शाहदरा जिला के जगतपुरी इलाके में मोमोज की दुकान में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. महिला मोमोज की दुकान में काम करती थी. महिला के परिजनों का आरोप है कि दुकान के मालिक ने महिला की हत्या की है .पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक महिला की पहचान जगतपुरी निवासी गीता के तौर पर हुई है. वह परवाना रोड स्थित कपिल नाम के युवक की मोमोज की दुकान में काम करती थी. मृतक महिला के बेटे मोहित ने बताया कि रविवार को उसकी मां दुकान पर काम करने के लिए गई थी. करीब 11 बजे दुकान मालिक कपिल ने घर आकर बताया कि उसकी मां के ऊपर फ्रिज गिर गया है. वह बेहोश हो गई है.
मोहित ने बताया कि वह लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. मां को अस्पताल ले गए .जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मोहित ने आरोप लगाया कि उसकी मां की हत्या की गई है. उसकी मां ने कपिल के पास 5 लाख कैश और गहने रखवाए हुए थे.
वही इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला के ऊपर फ्रिज गिर गया था. फ्रिज से करंट लगने से महिला की मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश की वजह से कई लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देगी दिल्ली सरकार
ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से अब तक 13 से ज्यादा की मौत, कहीं जलभराव तो कहीं करंट ने ली जान