ETV Bharat / state

जोधपुर में शेयर बाजार में तीन गुना कमाने के ​चक्कर में महिला ने बीस लाख गंवाए - cyber crime in jodhpur - CYBER CRIME IN JODHPUR

जोधपुर शहर में एक महिला तीन गुना कमाने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गई. महिला व्हाट्सअप पर एक अनजान ग्रुप से जुड़ गई. वहां कुछ दिनों निवेश के गुर सिखाने के बाद एक एप डाउनलोड करवाकर उससे बीस लाख रुपए निवेश के नाम पर ठग लिए गए.

a woman became a victim of cyber fraud in Jodhpur
जोधपुर में शेयर बाजार में तीन गुना कमाने के ​चक्कर में महिला ने बीस लाख गंवाए (photo etv bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 3:21 PM IST

जोधपुर. व्हाट्सअप पर अनजान नंबर से ग्रुप में जोड़ने के बाद शेयर बाजार में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर ठगी करने का मामला सामने आया है. इसमें एक महिला ने 20 लाख रुपए गंवा दिए. इसको लेकर महिला ने भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है.

ठगी का शिकार हुई महिला प्रियंका सेठी ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि 16 मार्च को उनके मोबाइल नंबर को एक सिक्योरिटी रिसर्च ग्रुप में जोडा गया. यहां पर करीब एक माह तक स्टॉक में निवेश को लेकर व्याख्यान ​प्रसारित किए गए. देश और विदेश के शेयर बाजार में निवेश के तरीके, प्राफिटेबल शेयर की जानकारी के साथ साथ सावधानियां बरतने को लेकर बातें बताई गई. इसके बाद एल्टस एप डाउनलोड करवाया गया. इसके माध्यम से इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग एकाउंट खुलवाने के नाम पर निवेश करवाया गया. भगत की कोठी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

20 लाख का करवाया निवेश: एप डाउनलोड करने के बाद प्रियंका सेठी से डियाल, रोबर्ट मार्टिंग ने संपर्क कर निवेश करने को लेकर जानकारियां साझा की. बताया गया कि इंस्टीट्यूशन ट्रेडिंग एकाउंट से मुनाफा भी तीन गुना ज्यादा होगा. निवेश करने में सुविधाएं भी मिलेगी. इसके बाद 17 अप्रेल से पांच मई के बीच सेठी के अलग अलग बैंक खातों से बीस लाख रुपए निवेश करवाए गए, लेकिन पांच मई के बाद इनका संपर्क बंद हो गया. कई बार प्रयास किए, लेकिन कोई रेस्पांस नहीं मिला. इसके बाद इसकी शिकायत साइबर क्राइम के नेशनल पोर्टल पर भी की.

सेबी आफिस ने किया आगाह: पुलिस ने बताया कि निवेश के दोरान प्रियंका सेठी ने दिल्ली स्थित सेबी के आफिस में जाकर संपर्क किया. वहां पर राबर्ट मार्टिंग को लेकर पूछताछ की तो वहां के अधिकारी ने उसे आईडेंटीफाइ किया, लेकिन निवेश में सर्तकता बरतने का कहा था. सेठी ने राबर्ट के एप के मार्फत भारतीय बाजार के साथ साथ अमेरिकी शेयर बाजार, ब्लॉक ट्रेडिंग में निवेश किया था, लेकिन संस्थागत अकाउंट के नाम पूरी राशि ठग ली गई.

जोधपुर. व्हाट्सअप पर अनजान नंबर से ग्रुप में जोड़ने के बाद शेयर बाजार में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर ठगी करने का मामला सामने आया है. इसमें एक महिला ने 20 लाख रुपए गंवा दिए. इसको लेकर महिला ने भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है.

ठगी का शिकार हुई महिला प्रियंका सेठी ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि 16 मार्च को उनके मोबाइल नंबर को एक सिक्योरिटी रिसर्च ग्रुप में जोडा गया. यहां पर करीब एक माह तक स्टॉक में निवेश को लेकर व्याख्यान ​प्रसारित किए गए. देश और विदेश के शेयर बाजार में निवेश के तरीके, प्राफिटेबल शेयर की जानकारी के साथ साथ सावधानियां बरतने को लेकर बातें बताई गई. इसके बाद एल्टस एप डाउनलोड करवाया गया. इसके माध्यम से इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग एकाउंट खुलवाने के नाम पर निवेश करवाया गया. भगत की कोठी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

20 लाख का करवाया निवेश: एप डाउनलोड करने के बाद प्रियंका सेठी से डियाल, रोबर्ट मार्टिंग ने संपर्क कर निवेश करने को लेकर जानकारियां साझा की. बताया गया कि इंस्टीट्यूशन ट्रेडिंग एकाउंट से मुनाफा भी तीन गुना ज्यादा होगा. निवेश करने में सुविधाएं भी मिलेगी. इसके बाद 17 अप्रेल से पांच मई के बीच सेठी के अलग अलग बैंक खातों से बीस लाख रुपए निवेश करवाए गए, लेकिन पांच मई के बाद इनका संपर्क बंद हो गया. कई बार प्रयास किए, लेकिन कोई रेस्पांस नहीं मिला. इसके बाद इसकी शिकायत साइबर क्राइम के नेशनल पोर्टल पर भी की.

सेबी आफिस ने किया आगाह: पुलिस ने बताया कि निवेश के दोरान प्रियंका सेठी ने दिल्ली स्थित सेबी के आफिस में जाकर संपर्क किया. वहां पर राबर्ट मार्टिंग को लेकर पूछताछ की तो वहां के अधिकारी ने उसे आईडेंटीफाइ किया, लेकिन निवेश में सर्तकता बरतने का कहा था. सेठी ने राबर्ट के एप के मार्फत भारतीय बाजार के साथ साथ अमेरिकी शेयर बाजार, ब्लॉक ट्रेडिंग में निवेश किया था, लेकिन संस्थागत अकाउंट के नाम पूरी राशि ठग ली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.