ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में बड़ा हादसा हुआ है. जानकी पुल घाट पर आचमन के लिए गई महिला गंगा में बह गई. महिला के बहने की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. कुछ देर बाद महिला का शव त्रिवेणी घाट चौकी की जल पुलिस ने आस्था पथ के पास से बरामद कर लिया. पुलिस ने महिला की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है.
![Woman Died Due to Drowned in Ganga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-08-2024/22185451_rishieksh.jpg)
ऐसे हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक, आज यानी 12 अगस्त की सुबह सावन के सोमवार पर महिला अपने परिजनों के साथ नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रही थी. रास्ते में महिला जानकी पुल घाट पर मां गंगा का आचमन और हाथ धोने के लिए चली गई. तभी अचानक से महिला का संतुलन बिगड़ा और वो सीधे गंगा में गिर गई. जिससे वो बहने लगी. महिला को बहता देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई.
![Woman Died Due to Drowned in Ganga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-08-2024/22185451_rishieksh-2.png)
महिला के गंगा में बहने की सूचना मिलते ही जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जहां एसडीआरएफ और जल पुलिस ने महिला की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान त्रिवेणी घाट चौकी की जल पुलिस को गंगा में एक महिला बहती हुई दिखाई दी. जिस पर जल पुलिस की टीम तत्काल गंगा में उतरी और काफी दूर तक पीछा करने के बाद महिला को आस्था पथ पर बाहर निकाला.
बरेली की रहने वाली थी महिला: वहीं, चिकित्सीय परीक्षण में पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है. चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए महिला का शव एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है. मृतक की पहचान चमेली देवी (उम्र 50 वर्ष) निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है. महिला चंद्रेश्वर नगर स्थित अपने भाई उमेश पाल के घर आई थी.
ये भी पढ़ें-