टोंक. जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में एक बार फिर से एक महिला ने बुधवार को एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. बच्चे तीन मिनट के अंतराल में जन्मे हैं. शादी के बाद पहले ही साल में महिला एक साथ तीन बच्चों की मां बनी है.
तालकटोरा क्षेत्र में रहने वाली इरम फातिमा ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. जिसमें दो बेटे और एक बेटी है. हॉस्पिटल की डॉक्टर शालिनी अग्रवाल के अनुसार इस तरह के मामले रेयर होते हैं. बच्चो को जन्म देनी वाली मां स्वस्थ है. हमारे यहां पिछले 11 महीने में यह तीसरा मामला है, जब किसी महिला ने 3 या 4 बच्चों को जन्म दिया है. मेडिकल साइंस के अनुसार 250 प्रेग्नेंसी में एक महिला के टिविन्स की संभावना होती है. वहीं 10 हजार प्रेग्नेंसी में ट्रिप्लेट की संभावना होती है. वहीं 7 लाख प्रेग्नेंसी में चार बच्चों की संभावना एक प्रेग्नेंसी में होती है.
पढ़ें: टोंक में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ - birth of three children
महिला ने 4 बच्चो को जन्म दिया था: जिले के इसी हॉस्पिटल में 10 महीने पहले 27 अगस्त को वजीरपुरा गांव की रहने वाली किरण कंवर ने चार बच्चों को जन्म दिया था. चारों बच्चे स्वस्थ हैं. वही 10 महीने बाद बुधवार की सुबह उसी वजीरपुरा गांव की महिला सीता देवी ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं.