दूदू: जयपुर जिले के रेनवाल क्षेत्र में बीती रात को एक महिला की 150 फीट गहरे कुएं में गिरने से मौत हो गई. शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर महिला के शव को बाहर निकला. पुलिस ने शव को रेनवाल के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. यहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
रेनवाल थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस थाने में सूचना मिली कि डूंगरसी का बास ग्राम पंचायत में एक अधेड़ महिला खेत में बने कुएं में पांव फिसलने से गिर गई. ऐसे में रेनवाल थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन रात का समय होने और कुआं 150 फीट गहरा होने के चलते महिला के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका.
पढें: लापता व्यक्ति की कुएं में मिली लाश, परिजनों को हत्या की आशंका
ऐसे में शुक्रवार सुबह रेनवाल उपखंड अधिकारी अभिमन्यु ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. यहां जयपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद मृतक महिला विमला देवी पत्नी गोपाल लाल शर्मा के शव को रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.