राजसमंद: जिले में राजनगर व कांकरोली थाना क्षेत्र में फोरलेन पर मंगलवार शाम को दो बड़े सड़क हादसे हो गए. एक हादसे में बाइक सवार पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया. वहीं दूसरी दुर्घटना में बहन की मौत हो गई और भाई गंभीर घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवरुद्ध हाइवे को बहाल करवाया.
राजनगर थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि हाइवे आठ पर बडारड़ा के पास राजनगर से नाथद्वारा की तरफ आ रहे एक ट्रेलर को दूसरे ट्रेलर ने ओवरटेक का प्रयास किया. इस दौरान उसने आगे चल रही एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक ट्रेलर के टायर के नीचे आ गई, जिससे उदयपुर जिले के अंबा माता थाना क्षेत्र के नीचम खेड़ा निवासी 45 वर्षीय भोलीबाई प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक उसके पति दुर्गाशंकर पुत्र गंगाराम प्रजापत का एक पैर बुरी तरह से कुचल गया.
पढ़ें: जयपुर में कार ने 3 साल के मासूम को कुचला, मौके पर हुई मौत
हादसे के बाद एम्बुलेंस से घायल दुर्गाशंकर प्रजापत को आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया, जबकि मृतक भोलीबाई के शव को आरके जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर दिया. बाद में राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश करते हुए रास्ता बहाल करवाया. इस दौरान बडारडा सरपंच गणेशलाल कुमावत सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए.
ट्रक की चपेट में आई स्कूटी: इसी तरह कांकरोली थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा फोरलेन पर जेके सर्कल से आगे बेकाबू ट्रक ने स्कूटी को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में नाकोड़ा नगर, कांकरोली निवासी 15 वर्षीय वृंदा पारीक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका 17 वर्षीय भाई प्रणव पारीक गंभीर घायल हो गया. हादसे के बाद वृंदा के शव को मोर्चरी में रखवाया, जबकि प्रणव का उपचार शुरू किया गया. कांकरोली पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.