देवघर: लोहरदगा के कुरु से आए मुन्ना नाम के एक बम की त्रिकुट पहाड़ से गिरकर मौत हो गई. एनडीआरएफ टीम की काफी खोजबीन के बाद करीब 22 घंटे तक रेस्क्यू करने के बाद बुधवार को मृतक मुन्ना साव का शव मिला. इधर, मुन्ना के साथ आए उनके दोस्तों ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के कामना ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने के बाद सभी मित्र त्रिकुट पहाड़ पर घूमने गए. घूमते-घूमते मुन्ना कुछ ज्यादा ही ऊंचाई पर चढ़ गया और जब वह वहां से लौटने लगा तो उसका पैर फिसल गया. जिसके बाद वह खाई में नीचे गिरता चला गया. इस दौरान उसके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला सका.
घटना के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एनडीआरएफ की टीम को भेजा. एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस का सहयोग लेते हुए उसे ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी. लेकिन कई घंटे तक छानबीन करने के बावजूद भी मुन्ना कुमार का कोई पता नहीं चला पाया. इस बीच बुधवार की सुबह को छानबीन के बाद मुन्ना कुमार की डेड बॉडी पहाड़ के नीचे की घाटी में मिली. एनडीआरएफ के पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि मुन्ना करीब 250 से 300 फीट गहरी खाई में गिरा था. जिसकी वजह से मंगलवार की देर शाम डेड बॉडी नहीं मिली सकी. लेकिन बुधवार को जब दिन के उजाले में उसे ढूंढा गया तो 300 फीट नीचे शव बरामद किया गया.
विनय कुमार ने बताया कि यह रेस्क्यू काफी कठिन था क्योंकि 300 फीट नीचे जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मुन्ना कुमार के दोस्तों ने बताया कि मृतक मुन्ना की शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं. दो दिन पहले ही वह अपने दोस्तों के साथ बाबा धाम जल चढ़ाने आया था. यह खबर सुनने के बाद मुन्ना कुमार के घर पर मातम छाया हुआ है. मोहनपुर थाना के थाना प्रभारी प्राणरंजन कुमार ने कहा कि काफी मशक्कत के बाद डेड बॉडी मिल गई है. कानूनी प्रक्रिया के बाद डेड बॉडी को परिवार के हवाले सौंप दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: बाबा धाम में भक्त नंदी के कान में क्या फुसफुसाते हैं, जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले होटल संचालकों पर प्रशासन सख्त, कई दुकानों में उपयोग हो रहे गंदे तेल