ETV Bharat / state

डेंगू बुखार से कांस्टेबल की मौत, पुलिस महकमे में शोक - CONSTABLE DIED OF DENGUE

बाड़मेर में डेंगू से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. कांस्टेबल मोहनलाल पंवार बाड़मेर ग्रामीण थाने के बिशाला चौकी में तैनात थे.

डेंगू बुखार से कांस्टेबल की मौत
डेंगू बुखार से कांस्टेबल की मौत (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2024, 3:35 PM IST

बाड़मेर : जिले में डेंगू बुखार के कारण एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है. कांस्टेबल मोहनलाल पंवार, जो बाड़मेर ग्रामीण थाने के बिशाला चौकी में तैनात थे, पिछले तीन-चार दिनों से बुखार से पीड़ित थे. एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मोहनलाल पंवार की तबीयत रविवार को अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी. ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें जोधपुर भेजने की कोशिश की गई, लेकिन गंभीर स्थिति के चलते उनकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान बिगड़ी तबीयत : एसपी ने जानकारी दी कि कांस्टेबल मोहनलाल ने शुरुआत में गांव के अस्पताल में इलाज करवाया, लेकिन रविवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डेंगू की जांच के दौरान उनकी प्लेटलेट्स मात्र 50 हजार पाई गईं, और उनकी स्थिति बेहद गंभीर हो गई. डॉक्टरों ने तत्काल उन्हें जोधपुर रेफर करने का निर्णय लिया. जोधपुर ले जाते समय बीच रास्ते में ही मोहनलाल का निधन हो गया. उनके शव को बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र सिंह मीणा और अन्य पुलिस अधिकारी मोर्चरी पहुंचे और शोक व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: अलवर में डेंगू के 295 मरीज पॉजिटिव, मौतों को लेकर ये कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े

2015 में हुए थे भर्ती : मोहनलाल पंवार बाड़मेर जिले के शिव उपखंड के बालेवा गांव के निवासी थे. वह 2015 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे और वर्तमान में बिशाला चौकी में अपनी सेवाएं दे रहे थे.

बाड़मेर : जिले में डेंगू बुखार के कारण एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है. कांस्टेबल मोहनलाल पंवार, जो बाड़मेर ग्रामीण थाने के बिशाला चौकी में तैनात थे, पिछले तीन-चार दिनों से बुखार से पीड़ित थे. एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मोहनलाल पंवार की तबीयत रविवार को अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी. ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें जोधपुर भेजने की कोशिश की गई, लेकिन गंभीर स्थिति के चलते उनकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान बिगड़ी तबीयत : एसपी ने जानकारी दी कि कांस्टेबल मोहनलाल ने शुरुआत में गांव के अस्पताल में इलाज करवाया, लेकिन रविवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डेंगू की जांच के दौरान उनकी प्लेटलेट्स मात्र 50 हजार पाई गईं, और उनकी स्थिति बेहद गंभीर हो गई. डॉक्टरों ने तत्काल उन्हें जोधपुर रेफर करने का निर्णय लिया. जोधपुर ले जाते समय बीच रास्ते में ही मोहनलाल का निधन हो गया. उनके शव को बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र सिंह मीणा और अन्य पुलिस अधिकारी मोर्चरी पहुंचे और शोक व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: अलवर में डेंगू के 295 मरीज पॉजिटिव, मौतों को लेकर ये कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े

2015 में हुए थे भर्ती : मोहनलाल पंवार बाड़मेर जिले के शिव उपखंड के बालेवा गांव के निवासी थे. वह 2015 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे और वर्तमान में बिशाला चौकी में अपनी सेवाएं दे रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.