भीलवाड़ा. जिले के गुलाबपुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने आज मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते पुलिस क्वार्टर में ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को गुलाबपुरा समुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
ड्यूटी पर नहीं लौटा था मृतक : जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि गुलाबपुरा थाने में पद स्थापित पुलिसकर्मी राम केदार ने अज्ञात कारणों के चलते पुलिस थाने के निकट ही बने क्वार्टर में आत्महत्या कर ली. उनके इस कदम की जांच की जा रही है. दरअसल, राम केदार रात को ड्यूटी करने के बाद थाना परिसर में ही स्थित पुलिस क्वार्टर में गया था, जहां सोमवार सुबह वापस ड्यूटी पर नहीं लौटने पर सहयोगी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वहां उसे मृत अवस्था में पाया. सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर फैल गई. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : कोचिंग छात्रा के रूम में एंटी हैंगिंग डिवाइस मिला खुला , संचालक ने लगाया सुसाइड अटेंप्ट का आरोप, पुलिस का इनकार
बांदीकुई का निवासी है राम केदार : मृतक पुलिसकर्मी राम केदार दौसा जिले के बांदीकुई का निवासी है. पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से मृतक राम केदार की सूचना परिवार के लोगों को दी गई है. राम केदार के परिजन गुलाबपुरा पहुंच रहे हैं, इसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : सेंट्रल जेल में कैदी ने की आत्महत्या, NDPS मामले में जैल में बंद था कैदी