नाहन: हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हरियाणा के एक व्यक्ति से चिट्टे समेत नशीली दवाइयों की खेप बरामद की है. आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज कर लिया गया है.
हरियाणा का है आरोपी, तलाशी के दौरान मिली नशे की खेप
जानकारी के मुताबिक पुलिस के डिटेक्शन सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर खजुरना पुल के साथ जामन की पुलिया के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां पुलिस ने आरोपी रोशन लाल (36) उर्फ विक्की डॉन के वाहन नंबर एचआर 12 वाई- 8814 को जांच के लिए रोका. तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 22.92 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 960 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए. आरोपी जोरासी खुर्द, डाकघर बोडगी, तहसील पेहुवा, जिला कुरूक्षेत्र, हरियाणा का रहने वाला है.
क्या कहना है पुलिस का
मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सदर थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.
रामपुर में चिट्टा रखने व बेचने वाले चार 4 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सजा
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश किन्नौर स्थित रामपुर की अदालत ने एक अहम फैसला सुनाते हुए आरोपी विकास शर्मा निवासी गांव बधाल डा. ज्योरी, रजत ठाकुर निवासी गांव नैनासेरी डा. ननखड़ी, साहिल कुमार निवासी गांव व डा. फान्चा व चुन्नी लाल निवासी गांव व डा. गानवी तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश को NDPS एक्ट के तहत एक साल व 20-20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई.
क्या था मामला
फैसले की जानकारी देते हुए उप जिला न्यायवादी रामपुर कमल चन्देल ने बताया कि 24 मार्च 2021 को जब पुलिस पार्टी गश्त पर रवाना थी तो समय करीब 3 बजे के करीब एचआरटीसी वर्कशॉप रामपुर के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार नंबर एचपी 92 1714 सड़क के किनारे पाई गई. पुलिस को देख कर उसमें बैठे एक व्यक्ति ने गाडी से कुछ बाहर फैंका जिस पर पुलिस को शक हुआ तो फेंके गए पैकेट के बारे में पूछा तो संतोषजनक उत्तर न दे सके व घबरा गए. जिस पर पुलिस को शक हुआ फेंके हुए पैकेट को ढूंढा गया. वहां से गुजर रहे एक गाड़ी वाले को रोक कर पैकेट को खोला गया. जिसमें से (चिट्टा) हेरोइन बरामद हुई
ये भी पढ़ें- उठ जा भाई! बस स्टैंड के सुलभ शौचालय में ही दरवाजा बंद कर सो गया व्यक्ति, उठाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस