ETV Bharat / state

भजन पर नाचते-नाचते अचानक नीचे गिरा शख्स, चंद मिनट में हो गई मौत, देखें वीडियो - heart attack while dancing - HEART ATTACK WHILE DANCING

person died of a heart attack अजमेर जिले के पीसांगन में खाकी जी महाराज की धूनी स्थल भजन संध्या में नाचते-नाचते एक व्यक्ति अचानक नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

भजनों पर नाचते-नाचते गिरा
भजनों पर नाचते-नाचते गिरा (वीडियो सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 3:26 PM IST

भजनों पर नाचते-नाचते गिरा (वीडियो सोशल मीडिया)

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले के पीसांगन से चौंकाने वाला मामला सामन आया है. बुधवार की मध्य रात्रि को देवशयनी एकादशी पर खाकी जी महाराज के मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ था. खाकी जी महाराज की धूनी पर हुई भजन संध्या में नाचते-नाचते एक शख्स अचानक जमीन पर गिर गया. गिरने के चंद मिनट बाद ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मृतक के भाई बाबू लाल ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है.

खास बात यह है कि देर रात तक भजनों पर झूम रहे शख्स के गिरने के बाद भी लोगों ने उसे गंभीरता से नही लिया, बल्कि थकान और नींद ही समझते रहे. आखिरकार भजनों पर झूम रहे एक युवक की उस पर नजर पड़ी तब उसे उठाकर बिस्तर पर रखा गया. इसके बाद आनन फानन में उसे सरकारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि पीसांगन में देर रात खाकी की महाराज की धूनी स्थल पर आयोजित भजन संध्या में लोग मस्त होकर भजनों पर नाच रहे थे.

पढ़ेंः स्कूल में अचानक गश खाकर गिरा छात्र, फिर नहीं उठा, हुई मौत - Student Faints and Dead in School

इस दौरान भजनों पर नाच रहा एक व्यक्ति समीप ही बैठे एक अन्य बुजुर्ग के पीछे आकर अचानक गिर गया. इस दौरान भजनों पर नाच रहे लोगों की निगाह उस पर नहीं पड़ी और जिनकी निगाह पड़ी उन्होंने उसे गंभीरता से नही लिया. उन्हें लगा कि शायद झूमते झूमते थक गया है इसलिए लेट गया है. कुछ देर शख्स लेटा रहा तब नाच रहे एक युवक ने उसे उठाने की कोशिश की. मृतक पीसांगन की शिव कोलानी का निवासी 55 वर्षीय बाबू लाल कहार था. मृतक पीसांगन में फल सब्जी बेचने का काम करता था. परिजनों ने गुरूवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

भजनों पर नाचते-नाचते गिरा (वीडियो सोशल मीडिया)

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले के पीसांगन से चौंकाने वाला मामला सामन आया है. बुधवार की मध्य रात्रि को देवशयनी एकादशी पर खाकी जी महाराज के मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ था. खाकी जी महाराज की धूनी पर हुई भजन संध्या में नाचते-नाचते एक शख्स अचानक जमीन पर गिर गया. गिरने के चंद मिनट बाद ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मृतक के भाई बाबू लाल ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है.

खास बात यह है कि देर रात तक भजनों पर झूम रहे शख्स के गिरने के बाद भी लोगों ने उसे गंभीरता से नही लिया, बल्कि थकान और नींद ही समझते रहे. आखिरकार भजनों पर झूम रहे एक युवक की उस पर नजर पड़ी तब उसे उठाकर बिस्तर पर रखा गया. इसके बाद आनन फानन में उसे सरकारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि पीसांगन में देर रात खाकी की महाराज की धूनी स्थल पर आयोजित भजन संध्या में लोग मस्त होकर भजनों पर नाच रहे थे.

पढ़ेंः स्कूल में अचानक गश खाकर गिरा छात्र, फिर नहीं उठा, हुई मौत - Student Faints and Dead in School

इस दौरान भजनों पर नाच रहा एक व्यक्ति समीप ही बैठे एक अन्य बुजुर्ग के पीछे आकर अचानक गिर गया. इस दौरान भजनों पर नाच रहे लोगों की निगाह उस पर नहीं पड़ी और जिनकी निगाह पड़ी उन्होंने उसे गंभीरता से नही लिया. उन्हें लगा कि शायद झूमते झूमते थक गया है इसलिए लेट गया है. कुछ देर शख्स लेटा रहा तब नाच रहे एक युवक ने उसे उठाने की कोशिश की. मृतक पीसांगन की शिव कोलानी का निवासी 55 वर्षीय बाबू लाल कहार था. मृतक पीसांगन में फल सब्जी बेचने का काम करता था. परिजनों ने गुरूवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.