ETV Bharat / state

सारण में वहशीपना: शौच के लिए निकली नाबालिग लड़की से 6 लड़कों ने किया गैंगरेप - Minor girl raped - MINOR GIRL RAPED

Rape in Saran सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में एक दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां आधा दर्जन मनचले युवकों ने एक अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया है. यह घटना समाज में दरिंदगी और खुले में शौच की समस्याओं को उजागर करती है, जो अब भी हमारे समाज में व्याप्त है. पढ़ें, विस्तार से.

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म (प्रतीकात्मक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 9:56 PM IST

छपरा (सारण): सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना आज चार जुलाई गुरुवार सुबह की है. नाबालिग लड़की शौच के लिए घर से निकली थी. थोड़ी दूरी पर पहुंचने के बाद, आधा दर्जन युवकों ने उसे दबोच लिया. उसका मुंह कपड़े से बंद कर दिया. इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

पीड़िता की मेडिकल जांचः घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को सीएचसी मशरक में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसमें एक अभियुक्त नामजद है और बाकी उसके साथ चार पांच अन्य लोग भी है."- धनंजय राय, थाना प्रभारी मशरख

खुले में शौच, एक समस्याः इस घटना ने एक बार फिर से खुले में शौच की समस्या को उजागर किया है. गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में आज भी महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षित शौचालय की सुविधा नहीं मिल पाती है, जिससे उन्हें खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ता है. यह स्थिति उन्हें खतरे में डाल देती है और इस तरह की घटनाओं का शिकार बना देती है.

मानवता शर्मसार हुआः समाज में इस प्रकार की दरिंदगी और वहशीपना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. हमें यह सोचना होगा कि आखिर हमारी सामाजिक संरचना में ऐसी क्या कमी है, जो इस प्रकार की घटनाओं को जन्म देती है. इस तरह की घटना न केवल पीड़िता के जीवन को प्रभावित करती है, बल्कि समाज की सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशीलता पर भी सवाल उठाती है.

इसे भी पढ़ेंः शर्मनाक..! बिहार में 5 साल की बच्ची से स्कूल में गैंग रेप, 5वीं और छठवीं क्लास में पढ़ते हैं आरोपी - Nawada Gangrape

इसे भी पढ़ेंः 3 साल की बच्ची से रेप, नवादा में घर से उठाया, दुष्कर्म के बाद नदी किनारे छोड़ा - Nawada Crime

छपरा (सारण): सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना आज चार जुलाई गुरुवार सुबह की है. नाबालिग लड़की शौच के लिए घर से निकली थी. थोड़ी दूरी पर पहुंचने के बाद, आधा दर्जन युवकों ने उसे दबोच लिया. उसका मुंह कपड़े से बंद कर दिया. इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

पीड़िता की मेडिकल जांचः घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को सीएचसी मशरक में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसमें एक अभियुक्त नामजद है और बाकी उसके साथ चार पांच अन्य लोग भी है."- धनंजय राय, थाना प्रभारी मशरख

खुले में शौच, एक समस्याः इस घटना ने एक बार फिर से खुले में शौच की समस्या को उजागर किया है. गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में आज भी महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षित शौचालय की सुविधा नहीं मिल पाती है, जिससे उन्हें खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ता है. यह स्थिति उन्हें खतरे में डाल देती है और इस तरह की घटनाओं का शिकार बना देती है.

मानवता शर्मसार हुआः समाज में इस प्रकार की दरिंदगी और वहशीपना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. हमें यह सोचना होगा कि आखिर हमारी सामाजिक संरचना में ऐसी क्या कमी है, जो इस प्रकार की घटनाओं को जन्म देती है. इस तरह की घटना न केवल पीड़िता के जीवन को प्रभावित करती है, बल्कि समाज की सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशीलता पर भी सवाल उठाती है.

इसे भी पढ़ेंः शर्मनाक..! बिहार में 5 साल की बच्ची से स्कूल में गैंग रेप, 5वीं और छठवीं क्लास में पढ़ते हैं आरोपी - Nawada Gangrape

इसे भी पढ़ेंः 3 साल की बच्ची से रेप, नवादा में घर से उठाया, दुष्कर्म के बाद नदी किनारे छोड़ा - Nawada Crime

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.