नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में गुरुवार को एक पेंट की शॉप में भीषण आग लग गई. यहां पर गाड़ियों पर पेंट लगाने का काम किया जाता था. सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके का है. फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है. सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस घटना में लाखों के नुकसान की खबर है.
दरअसल, लोनी फायर स्टेशन को गुरुवार दोपहर सूचना मिली कि इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर b2 में 450 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के प्लॉट पर आग लग गई है. यहां पर भूतल पर टीन शेड में निर्मित एक हाल था जिसमें ई व्हीकल नाम से एक ऐसी पेंट शॉप थी, जहां व्हीकल पर पेंट किया जा रहा था. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ङारण कर लिया. इस दौरान पूरा टीन शेड का बड़ा सा पार्ट जलकर खाक हो गया. दूर से ही आग की लपटों को देखा जा सकता था. अग्निशमनकर्मियों के प्रयास से आग आसपास नहीं फैली, वरना और बड़ा हादसा हो सकता था.
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक, जो लोग अंदर थे वह आग लगने की सूचना मिलते ही बाहर भाग गए. इसलिए घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि इसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि यहां पर आग बुझाने के इंतजाम प्रॉपर थे या नहीं. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.