नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 10 स्थित सी ब्लॉक में शोरूम में अचानक आग लगने के मामले में खुलासा हुआ है. पता चला है कि शोरूम बहुत दिनों से बंद पड़ा था. काफी दिनों बाद जब शोरूम खोला गया तो वहां तार कई जगह से टूटे थे और एसी ऑन करने पर उसमें ब्लास्ट हो गया, जो आग बढ़ते बढ़ते तीसरी मंजिल पर जा पहुंची. आग ने वहां मौजूद सिलेंडर को भी अपनी चपेट में ले लिया और उसमें भी ब्लास्ट हो गया. करीब आठ गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आग स्टोर की तीसरी मंजिल पर लगी होने के चलते फायर ब्रिगेड कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान आग का धुआं काफी दूर से देखा गया. घटना में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई, पर अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. आग से हुए नुकसान का पूर्ण आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: गत्ते के गोदाम में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका - GREATER NOIDA FIRE
सीएफओ ने बताया कि कंपनी की ओर से अग्निशमन टीम को इस बात की जानकारी नहीं दी गई, कि तीसरे तल पर एलपीजी सिलेंडर रखा हुआ है. ऐसे में हीट होने के बाद सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया और पूरा तल आग की चपेट में आ गया. अगर समय रहते सिलेंडर रखे होने की जानकारी मिल जाती तो तीसरे तल पर आग नहीं लगती. आग लगने वाले स्थान पर प्रिंटिंग का भी काम होता है
ये भी पढ़ें- नोएडा में स्कोडा के सर्विस गोदाम में लगी भीषण आग, फायर की 6 गाड़ियों ने पाया काबू - Car Service Warehouse FIRE