नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के देवली कृष्णा पार्क इलाके के एक घर में युवक का सड़ा गला शव मिलने से हड़कंप मच गया, घटना बुधवार शाम करीब 7:00 बजे की है जब बिल्डिंग के केयरटेकर को आसपास के फ्लैट में रहने वाले लोगों ने बताया कि फ्लैट के एक कमरे से गंदी बदबू आ रही है केयर टेकर ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर की टीम पहुंची कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया तो अंदर एक शख्स संदिग्ध हालत में मिला मृतक की पहचान अरुण उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है शव पूरी तरीके से सड़ गया था. घंटो मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने शव को बरामद कर एम्स मोर्चरी में भिजवा दिया.
जानकारी के मुताबिक मृतक अरुण की अपनी पत्नी से बीते 25 सितंबर को कुछ कहा सुनी हुई थी. दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. माना जा रहा है कि इसके बाद से युवक तनाव में था. इसके बाद अगले दिन उनकी पत्नी अपने मायके चली गई. आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने खुदकुशी पत्नी से हुए विवाद के चलते ही की है.
चश्दीदों की मानें तो शव पूरी तरीके से सड़ चुका था, अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक ने आत्महत्या कई दिन पहले की थी. मृतक की बॉडी मिलने से देवली कृष्णा पार्क इलाके में हड़कंप मच गया है. शव की स्थिति इतनी खराब थी कि आसपास में रहने वाले लोगों का गंदी बदबू से हाल बेहाल हो गया. दिल्ली पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव को एम्स मोर्चरी रखवा दिया गया है.
आपको बता दें कि बीते सोमवार दिल्ली के छतरपुर इलाके से भी एक ऐसी घटना सामने आई थी. जहां सड़ी गली अवस्था में एक शख्स का शव बरामद किया गया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बेटियों संग खुदकुशी मामला: भाइयों से नहीं होती थी बातचीत, DCP ने बताई घटना की ये वजह
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: डासना जेल में बंद पॉक्सो के आरोपी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस