ETV Bharat / state

पत्नी गई मायके तो वियोग में पति ने कर ली खुदकुशी, बीते साल नवंबर में हुई थी शादी - Dholpur latest news

Man dies by suicide in Dholpur, धौलपुर में एक शख्स के पत्नी वियोग में खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Man dies by suicide in Dholpur
Man dies by suicide in Dholpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 5:54 PM IST

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जाटव मोहल्ले में शनिवार को एक शख्स ने खुदकुशी कर ली. वो उसकी पत्नी के मायके जाने से काफी दुखी था. बीते साल नवंबर माह में उसकी शादी हुई थी, लेकिन पारिवारिक कलह की वजह से उसकी पत्नी शादी के बाद से ही मायके रह रही थी. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह का प्रतीत हो रहा है. पत्नी के मायके जाने से पति काफी दुखा था. आखिरकार उसने शनिवार को खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही मर्ग दर्ज कर लिया गया है और परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि थाना क्षेत्र के जाटव मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय हेमेंद्र पुत्र पप्पू की 23 नवंबर, 2023 को शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में पारिवारिक कलह शुरू हो गई थी. ऐसे में पत्नी पति हेमेंद्र को छोड़कर अपने मायके चल गई थी. हालांकि, इस बीच कई बार पंच पटेलों को साथ बैठाकर नाराज पत्नी को लाने की कोशिश भी की गई, लेकिन बात नहीं बन सकी.

इसे भी पढ़ें - शादी की सालगिरह पर पति ने पहले की पत्नी की हत्या फिर खुदकुशी की कोशिश की, यह है वजह

इधर, पत्नी के ससुराल नहीं आने से पति हेमेंद्र मानसिक अवसाद में चला गया. शनिवार को दोपहर के दौरान वो अपने माता-पिता व बहन के साथ घर में बैठा था. वहीं, कुछ समय बाद परिवार के अन्य सदस्य छत पर चले गए. इसके बाद हेमेंद्र ने खुदकुशी कर ली. वहीं, जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली, उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जाटव मोहल्ले में शनिवार को एक शख्स ने खुदकुशी कर ली. वो उसकी पत्नी के मायके जाने से काफी दुखी था. बीते साल नवंबर माह में उसकी शादी हुई थी, लेकिन पारिवारिक कलह की वजह से उसकी पत्नी शादी के बाद से ही मायके रह रही थी. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह का प्रतीत हो रहा है. पत्नी के मायके जाने से पति काफी दुखा था. आखिरकार उसने शनिवार को खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही मर्ग दर्ज कर लिया गया है और परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि थाना क्षेत्र के जाटव मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय हेमेंद्र पुत्र पप्पू की 23 नवंबर, 2023 को शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में पारिवारिक कलह शुरू हो गई थी. ऐसे में पत्नी पति हेमेंद्र को छोड़कर अपने मायके चल गई थी. हालांकि, इस बीच कई बार पंच पटेलों को साथ बैठाकर नाराज पत्नी को लाने की कोशिश भी की गई, लेकिन बात नहीं बन सकी.

इसे भी पढ़ें - शादी की सालगिरह पर पति ने पहले की पत्नी की हत्या फिर खुदकुशी की कोशिश की, यह है वजह

इधर, पत्नी के ससुराल नहीं आने से पति हेमेंद्र मानसिक अवसाद में चला गया. शनिवार को दोपहर के दौरान वो अपने माता-पिता व बहन के साथ घर में बैठा था. वहीं, कुछ समय बाद परिवार के अन्य सदस्य छत पर चले गए. इसके बाद हेमेंद्र ने खुदकुशी कर ली. वहीं, जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली, उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.