ETV Bharat / state

मजदूर की चाकू मार कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन - murder in aburaod - MURDER IN ABURAOD

सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. अब यह बदमाश लूट व मारपीट के साथ हत्या की वारदात को भी अंजाम दे रहे हैं. इन्हीं बदमाशों ने रविवार को एक मजदूर की हत्या कर दी. बताया जाता है कि क्षेत्र में इन दिनों एक लोकल आपराधिक गैंग स​क्रिय है, जो हत्या की वारदातों को अंजाम दे रही है.

murder in aburaod
हत्या के बाद यूपी बिहार से आए मजदूरों ने किया प्रदर्शन (photo etv bharat sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 1:52 PM IST

मजदूर की चाकू मार कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन (video etv bharat sirohi)

सिरोही. बाजार से अपने घर जा रहे एक मजदूर जोकि बिहार का रहने वाला था की रविवार देर शाम दो बाइकों पर आए कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. बदमाश उसकी जेब रखी नकदी व मोबाइल ले गए. इस वारदात से वहां काम कर रहे यूपी -बिहार के मजदूरों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने प्रदर्शन कर सुरक्षा देने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि रविवार देर शाम सात बजे थाना क्षेत्र के मावल ग्रोथ सेंटर में टहल कर अपने कमरे पर जा रहे बिहार के छापरा जिला निवासी धनंजय यादव और एक अन्य युवक को दो बाइकों पर सवार 4-5 बदमाशों ने रोका और मारपीट करने लगे. घटना के बाद एक युवक मौके से जान बचाकर जैसे तैसे भाग गया, लेकिन धनंजय यादव के साथ बदमाशों ने बुरी तरह से मारपीट की. उसे चाक़ू मारा, जिससे धनंजय घायल हो गया. वह लहूलुहान हालात में वहीं गिर पड़ा रहा.

पढ़ें: जमीन विवाद में जानलेवा हमला, रिश्तेदार ने दी थी हत्या की सुपारी, ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

घटना की जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में उसे राजकीय अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर देर शाम एसपी अनिल कुमार, सीओ पुष्पेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की तलाश में विभिन्न टीमें बनाई.

चार माह पहले ही आया था: एक निजी स्टील इकाई के ठेकेदार धर्मेंद्र यादव ने बताया कि धनंजय उसके पास 4 महीने पहले ही मजदूरी के लिए आया था. बीती शाम को बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और चाक़ू घोंपकर हत्या कर दी. साथ ही उसके पास पड़ी नकदी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.

लोकल गैंग है सक्रिय: उसने बताया कि आबूरोड व आसपास के ग्रामीण इलाकों में लोकल 007 नाम से एक गैंग सक्रिय है. पहले इस गैंग के लोग लूट और मारपीट तक ही सीमित रहते थे, लेकिन अब यह गैंग हत्या की वारदातों को भी अंजाम दे रही है. इसके चलते क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है.

यह भी पढ़ें: बेरहम पिता ने चाकू से गला रेतकर की 3 साल के मासूम की हत्या, घर में मिली खुदी हुई कब्र

हत्या के बाद मजदूरों में आक्रोश: मजदूर की हत्या कर बाद वहां औद्योगिक इकाइयों में काम कर रहे मजदूरों में आक्रोश फ़ैल गया. सोमवार को बड़ी संख्या में मजदूर ग्रोथ सेंटर में एकत्र हुए और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. यूपी और बिहार के मजदूर अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे. बाद में अधिकारियों ने समझाइश कर उन्हें शांत किया.

मुआवजे की मांग: मजदरों ने मृतक परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की. मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए आबूरोड सदर, शहर व रीको थाने के पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. मजदूरों से एएसपी प्रभु दयाल धनिया, सीओ पुष्पेंद्र वर्मा, रीको थानाधिकारी सीताराम, शहर थानाधिकारी बंसीलाल साद और रीको थानाधिकारी राजीव भादू ने बात कर समझाइश की.

मजदूर की चाकू मार कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन (video etv bharat sirohi)

सिरोही. बाजार से अपने घर जा रहे एक मजदूर जोकि बिहार का रहने वाला था की रविवार देर शाम दो बाइकों पर आए कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. बदमाश उसकी जेब रखी नकदी व मोबाइल ले गए. इस वारदात से वहां काम कर रहे यूपी -बिहार के मजदूरों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने प्रदर्शन कर सुरक्षा देने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि रविवार देर शाम सात बजे थाना क्षेत्र के मावल ग्रोथ सेंटर में टहल कर अपने कमरे पर जा रहे बिहार के छापरा जिला निवासी धनंजय यादव और एक अन्य युवक को दो बाइकों पर सवार 4-5 बदमाशों ने रोका और मारपीट करने लगे. घटना के बाद एक युवक मौके से जान बचाकर जैसे तैसे भाग गया, लेकिन धनंजय यादव के साथ बदमाशों ने बुरी तरह से मारपीट की. उसे चाक़ू मारा, जिससे धनंजय घायल हो गया. वह लहूलुहान हालात में वहीं गिर पड़ा रहा.

पढ़ें: जमीन विवाद में जानलेवा हमला, रिश्तेदार ने दी थी हत्या की सुपारी, ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

घटना की जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में उसे राजकीय अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर देर शाम एसपी अनिल कुमार, सीओ पुष्पेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की तलाश में विभिन्न टीमें बनाई.

चार माह पहले ही आया था: एक निजी स्टील इकाई के ठेकेदार धर्मेंद्र यादव ने बताया कि धनंजय उसके पास 4 महीने पहले ही मजदूरी के लिए आया था. बीती शाम को बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और चाक़ू घोंपकर हत्या कर दी. साथ ही उसके पास पड़ी नकदी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.

लोकल गैंग है सक्रिय: उसने बताया कि आबूरोड व आसपास के ग्रामीण इलाकों में लोकल 007 नाम से एक गैंग सक्रिय है. पहले इस गैंग के लोग लूट और मारपीट तक ही सीमित रहते थे, लेकिन अब यह गैंग हत्या की वारदातों को भी अंजाम दे रही है. इसके चलते क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है.

यह भी पढ़ें: बेरहम पिता ने चाकू से गला रेतकर की 3 साल के मासूम की हत्या, घर में मिली खुदी हुई कब्र

हत्या के बाद मजदूरों में आक्रोश: मजदूर की हत्या कर बाद वहां औद्योगिक इकाइयों में काम कर रहे मजदूरों में आक्रोश फ़ैल गया. सोमवार को बड़ी संख्या में मजदूर ग्रोथ सेंटर में एकत्र हुए और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. यूपी और बिहार के मजदूर अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे. बाद में अधिकारियों ने समझाइश कर उन्हें शांत किया.

मुआवजे की मांग: मजदरों ने मृतक परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की. मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए आबूरोड सदर, शहर व रीको थाने के पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. मजदूरों से एएसपी प्रभु दयाल धनिया, सीओ पुष्पेंद्र वर्मा, रीको थानाधिकारी सीताराम, शहर थानाधिकारी बंसीलाल साद और रीको थानाधिकारी राजीव भादू ने बात कर समझाइश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.