जयपुर. राजधानी में सर्व हिंदू समाज द्वारा मंगलवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में हैदराबाद से विधायक टी राजा सिंह शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ. इस दौरान टी राजा सिंह का साफा, 51 किलो माला व तलवार भेंटकर स्वागत किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि "मैं आभारी हूं कि मुझे जयपुर के हजारों हिंदू भाई-बहनों से मिलने का मौका मिला. आज का हमारा हिंदू पुकारने वाला हिंदू हो गया, काम करने वाला हिंदु नहीं रहा, इसलिए हम सबको एक होना पड़ेगा. एक भारत देश ऐसा है, जो गाय को माता मानता है, तो हम सबको एक होकर गाय को बचाने के साथ-साथ धर्म को भी बचाना है."
आयोजन महायज्ञ के समान : आयोजनकर्ता ने बताया कि हिंदुत्व के इस विशाल महाकुंभ में हजारों की संख्या में हिंदू भाई-बहनों ने उपस्थित होकर आहुति दी है, जो एक महायज्ञ के समान है. इस दौरान मंच पर पीएचडीसीआई चैंबर के सहअध्यक्ष सुमेर सिंह शेखावत, समाजसेवी राजन शर्मा, विधायक और हाथोज धाम प्रमुख बालमुकुंदाचार्य, पापड़ के हनुमान महाराज रामसेवक दास, हरिशंकर दास वेदांती, राजेश पुजारी, महंत विष्णु दास, बाबा लालदास महाराज, बाबा भरतदास महाराज, संत रमेश पारीक, संत रविंद्राचार्य उपस्थित रहे.