अनूपगढ़ : जिले के मुख्य बाजार में एक हेड कांस्टेबल की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. हेड कांस्टेबल ने एक वृद्ध व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी. घटना का वीडियो सामने के बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. पीड़ित वृद्ध व्यक्ति महेंद्र सिंह ने बताया कि वह सब्जी मंडी में मजदूरी का कार्य करता है. उसने हेड कांस्टेबल पर आरोप लगाया कि मंगलवार रात पैसे की मांग को लेकर हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
हेड कांस्टेबल का बयान : इस मामले को लेकर जब हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उसने कहा कि उसने महेंद्र सिंह को कुछ दिन पहले 2000 रुपए उधार दिए थे. जब उसने पैसे वापस मांगे, तो महेंद्र ने गालियां दीं और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया. वीरेंद्र सिंह के अनुसार, गाली-गलौच के कारण उसने महेंद्र के साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़ें- दलित महिला के साथ पिटाई मामले में 5 कांस्टेबल और सर्किल इंस्पेक्टर सस्पेंड - Constables Suspension
एसपी ने हेड कांस्टेबल को कर दिया ससपेंड : एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य आम जनता की सुरक्षा है और अगर कोई पुलिसकर्मी दुर्व्यवहार करता है, तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी. एसपी रमेश मौर्य ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.