ETV Bharat / state

उधारी नहीं चुकाने पर युवक को किडनैप कर 8वीं मंजिल से नीचे फेंका, हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार - Murder For Not Repaying Loan

Murder For Not Repaying Loan: उधार का पैसा नहीं लौटाने पर एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी. मामला दिल्ली के लोधी रोड का है जहां आरोपियों ने 9 लाख रुपये उधार ना लौटाने पर पहले युवक को किडनैप किया फिर उसे मार पीट कर NDMC की बिल्डिंग के 8वें फ्लोर से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी.

murder in lodhi coloni
murder in lodhi coloni
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 26, 2024, 10:32 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के पॉश इलाके लोधी कॉलोनी में उधार का पैसा नहीं लौटना एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया. आरोपियों ने पहले युवक को किडनैप किया, फिर पिटाई की और फिर आठवीं मंजिल से फेंक कर उसकी हत्या कर दी. ये वारदात बीस अप्रैल की बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को 25 अप्रैल(गुरूवार) को गिरफ्तार कर लिया.

क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय भाटिया ने बताया कि मृतक युवक का नाम चंदन था जो बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है मामले में पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम सलमान और धर्मेश मलिक है. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी धर्मेश ब्याज पर पैसे दिया करता था और वो नकली कागजात के आधार पर अलग-अलग बैंक में फर्जी अकाउंट खुलवाता था और इस अकाउंट का इस्तेमाल वो ऑनलाइन ठगी और सट्टेबाजी के पैसे के लिए करता था, मृतक चंदन के धर्मेश के संपर्क में आने के बाद उसने आरोपी से लगभग 9 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे, लेकिन काफी वक्त से धर्मेश पैसे मांग रहा था लेकिन चंदन की ओर से रकम वापस नहीं की गई जिससे बात से धर्मेश काफी नाराज था.

मृतक चंदन पर पैसे देने का लगातार दबाव बना रहा था उसे धमकी भी दे रहा था. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को पूरी प्लानिंग के साथ धर्मेश ने स्कॉर्पियो कार में चंदन को सराय काले खां से अगवा किया और फिर उसे लोधी कॉलोनी स्थित एनडीएमसी बिल्डिंग के आठवीं मंजिल पर ले गया और उससे पैसे मांगे लेकिन मृतक ने कहा कि उसने बहुत प्रयास किया लेकिन पैसे का इंतजाम नहीं हो सका, उसके बाद दोनों ने चंदन की जमकर पिटाई की और उसे ऊपर से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- नोएडा में निवेश का झांसा देकर बुजुर्ग से 87 लाख रुपये की ठगी, साइबर सेल कर रही जांच

पुलिस के अनुसार इस मामले में दोनों आरोपी सलमान और धर्मेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ही पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. दरअसल सलमान पर हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है. वहीं पूर्वी दिल्ली में भी उस पर दो आपराधिक मामले दर्ज है जबकि धर्मेश पर सनलाइट कॉलोनी थाने में दो मामले दर्ज है धर्मेश सनलाइट कॉलोनी इलाके में ही रहता है.

ये भी पढ़ें- Yellow Alert: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी के आसार, जानिए- कैसा रहेगा तापमान

नई दिल्ली: राजधानी के पॉश इलाके लोधी कॉलोनी में उधार का पैसा नहीं लौटना एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया. आरोपियों ने पहले युवक को किडनैप किया, फिर पिटाई की और फिर आठवीं मंजिल से फेंक कर उसकी हत्या कर दी. ये वारदात बीस अप्रैल की बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को 25 अप्रैल(गुरूवार) को गिरफ्तार कर लिया.

क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय भाटिया ने बताया कि मृतक युवक का नाम चंदन था जो बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है मामले में पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम सलमान और धर्मेश मलिक है. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी धर्मेश ब्याज पर पैसे दिया करता था और वो नकली कागजात के आधार पर अलग-अलग बैंक में फर्जी अकाउंट खुलवाता था और इस अकाउंट का इस्तेमाल वो ऑनलाइन ठगी और सट्टेबाजी के पैसे के लिए करता था, मृतक चंदन के धर्मेश के संपर्क में आने के बाद उसने आरोपी से लगभग 9 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे, लेकिन काफी वक्त से धर्मेश पैसे मांग रहा था लेकिन चंदन की ओर से रकम वापस नहीं की गई जिससे बात से धर्मेश काफी नाराज था.

मृतक चंदन पर पैसे देने का लगातार दबाव बना रहा था उसे धमकी भी दे रहा था. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को पूरी प्लानिंग के साथ धर्मेश ने स्कॉर्पियो कार में चंदन को सराय काले खां से अगवा किया और फिर उसे लोधी कॉलोनी स्थित एनडीएमसी बिल्डिंग के आठवीं मंजिल पर ले गया और उससे पैसे मांगे लेकिन मृतक ने कहा कि उसने बहुत प्रयास किया लेकिन पैसे का इंतजाम नहीं हो सका, उसके बाद दोनों ने चंदन की जमकर पिटाई की और उसे ऊपर से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- नोएडा में निवेश का झांसा देकर बुजुर्ग से 87 लाख रुपये की ठगी, साइबर सेल कर रही जांच

पुलिस के अनुसार इस मामले में दोनों आरोपी सलमान और धर्मेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ही पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. दरअसल सलमान पर हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है. वहीं पूर्वी दिल्ली में भी उस पर दो आपराधिक मामले दर्ज है जबकि धर्मेश पर सनलाइट कॉलोनी थाने में दो मामले दर्ज है धर्मेश सनलाइट कॉलोनी इलाके में ही रहता है.

ये भी पढ़ें- Yellow Alert: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी के आसार, जानिए- कैसा रहेगा तापमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.