ETV Bharat / state

राजस्थान के तीर्थ यात्री अयोध्या में करेंगे राम के दर्शन, देवस्थान मंत्री ने 970 यात्रियों के जत्थे को किया रवाना

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल सरकार प्रदेश के लोगों को राम जन्मभूमि के दर्शन करवा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को 970 तीर्थ यात्रियों के दल को देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने रवाना किया.

970 elderly pilgrims,  group of 970 elderly pilgrims
राजस्थान के तीर्थ यात्री अयोध्या में करेंगे राम के दर्शन.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2024, 10:39 PM IST

जयपुर. अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए प्रदेश के 970 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों का पहला दल गुरुवार शाम को रवाना हुआ. राजधानी के खातीपुरा रेलवे स्टेशन से देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस मौके पर मंत्री कुमावत ने रामभक्तों को अयोध्या की निशुल्क यात्रा कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल को धन्यवाद दिया.

कुमावत ने कहा कि पांच सौ सालों के लंबे इंतजार और आंदोलन के बाद कोर्ट का फैसला मंदिर निर्माण के पक्ष में आया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ढाई साल के अल्प समय में ही राम मदिर की प्राण प्रतिष्ठा संभव हो सकी. यह हम सबके लिए गौरव की बात है.

पढ़ेंः रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा : पुष्कर में मनाई गई दीपावली, घाटों पर किया दीपदान

5 फरवरी को जोधपुर से रवाना होगा दूसरा जत्थाः देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत के मुताबिक 5 तारीख को जोधपुर से दूसरी ट्रेन रवाना होगी, जो मेड़ता सिटी होती हुई अयोध्या जाएगी. उन्होंने सभी यात्रियों को बधाई और शुभकामना दी. देवस्थान मंत्री ने ट्रेन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तीर्थयात्रियों से बात भी की. गौरतलब है कि देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत अयोध्या सर्किट योजना के लिए आवेदन करने वाले बुजुर्गों को यह पहला मौका मिला है. इस पांच दिवसीय यात्रा में बुजुर्गों को अयोध्या के रामलला के दर्शनों के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश तीर्थस्थलों का भी भ्रमण करवाया जाएगा. ट्रेन में एक मंदिर भी बनाया गया है, जिसमें बुजुर्ग कीर्तन और पूजा पाठ कर सकेंगे.

जयपुर. अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए प्रदेश के 970 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों का पहला दल गुरुवार शाम को रवाना हुआ. राजधानी के खातीपुरा रेलवे स्टेशन से देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस मौके पर मंत्री कुमावत ने रामभक्तों को अयोध्या की निशुल्क यात्रा कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल को धन्यवाद दिया.

कुमावत ने कहा कि पांच सौ सालों के लंबे इंतजार और आंदोलन के बाद कोर्ट का फैसला मंदिर निर्माण के पक्ष में आया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ढाई साल के अल्प समय में ही राम मदिर की प्राण प्रतिष्ठा संभव हो सकी. यह हम सबके लिए गौरव की बात है.

पढ़ेंः रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा : पुष्कर में मनाई गई दीपावली, घाटों पर किया दीपदान

5 फरवरी को जोधपुर से रवाना होगा दूसरा जत्थाः देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत के मुताबिक 5 तारीख को जोधपुर से दूसरी ट्रेन रवाना होगी, जो मेड़ता सिटी होती हुई अयोध्या जाएगी. उन्होंने सभी यात्रियों को बधाई और शुभकामना दी. देवस्थान मंत्री ने ट्रेन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तीर्थयात्रियों से बात भी की. गौरतलब है कि देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत अयोध्या सर्किट योजना के लिए आवेदन करने वाले बुजुर्गों को यह पहला मौका मिला है. इस पांच दिवसीय यात्रा में बुजुर्गों को अयोध्या के रामलला के दर्शनों के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश तीर्थस्थलों का भी भ्रमण करवाया जाएगा. ट्रेन में एक मंदिर भी बनाया गया है, जिसमें बुजुर्ग कीर्तन और पूजा पाठ कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.