अजमेर. अजमेर दरगाह थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एक गेस्ट हाउस संचालक पर 2 साल से यौन शौषण करने और गर्भवती होने पर फर्जी दस्तावेज से उसका गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है. पीड़िता मध्य प्रदेश की रहने वाली है. पीड़िता ने आरोपी पर देह व्यापार करवाने का भी आरोप लगाया. युवती ने दरगाह थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि युवती ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2020 के वह जनवरी में घर छोड़कर वह अजमेर आ गई थी. तब वह नाबालिग थी. गुजारा करने के लिए उसने दरगाह क्षेत्र में अलग-अलग घरों में काम किया. इस बीच आरोपी गेस्ट हाउस संचालक से मई 2022 उसकी पहचान हुई. पीड़िता का आरोप है कि गेस्ट हाउस संचालक ने उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर बुलाया और दुष्कर्म किया. इसके बाद वह लगातार यौन शोषण करने लगा. इस बीच वह गर्भवती हो गई. आरोपी होटल संचालक ने गर्भपात करवाने के लिए उस पर दबाव डाला. गर्भपात के लिए दवाइयां भी दी. उसके बावजूद भी जब गर्भपात नहीं हुआ तो उसने शादी के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए और चिकित्सक के पास ले जाकर उसका गर्भपात करवा दिया.
पढ़ें: गर्मी और हीटवेव के कारण दुष्कर्म के आरोपी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाने से पहले तोड़ा दम
पीड़िता ने बताया कि गर्भपात के कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तब वह अपने घर मध्यप्रदेश वापस लौट गई. पुलिस को पीड़िता ने बताया कि जब वह कुछ दिन बाद अपने घर से वापस अजमेर लौटी तो गेस्ट हाउस संचालक का रवैया ही बदल गया. आरोपी गेस्ट हाउस संचालक उस पर देह व्यापार करने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर गेस्ट हाउस संचालक ने उसके साथ मारपीट भी की. दरगाह थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया है. मामले में अनुसंधान जारी है. अनुसंधान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.