ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से घायल हथिनी ने तोड़ा दम, ड्राइवर के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा - Death of female elephant

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

Elephant died after colliding with roadways bus in Haldwani उत्तराखंड वन विभाग का बड़ा नुकसान हो गया है. हादसे में घायल तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एक हथिनी की मौत हो गई है. इस हथिनी को हरियाणा रोडवेज की बस ने सड़क पार करते समय टक्कर मार दी थी. रामनगर से आई डॉक्टरों की टीम ने हथिनी का काफी उपचार किया लेकिन अंदरूनी गंभीर चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया.

Elephant died
हल्द्वानी समाचार (Photo- Forest Department)

हल्द्वानी: बुधवार सुबह हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग के बेलबाबा मंदिर के पास हरियाणा रोडवेज की बस ने हाथी को जोरदार टक्कर मार दी थी. गंभीर रूप से घायल मादा हाथी ने दम तोड़ दिया है. वन विभाग की टीम ने पूरे दिन हाथी का उपचार किया. लेकिन गजराज को बचाया नहीं जा सका. हाथी की मौत के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई करने जा रहा है.

रोडवेज की टक्कर से घायल हथिनी की मौत: डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग उमेश तिवारी ने बताया कि हाथी के उपचार के लिए रामनगर से वन विभाग की टीम पहुंची हुई थी. हाथी को जोरशोर से उपचार चल रहा था. डॉक्टरों की टीम ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की. अफसोस है कि उसको बचाया नहीं जा सका. हाथी के शव का पोस्टमार्टम के बाद उसकी आगे की कार्रवाई की जा रही है.

घायल हथिनी ने तोड़ा दम (Video- Forest Department)

हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा: डीएफओ उमेश तिवारी ने बताया कि वन विभाग के डॉक्टरों की टीम ने मादा हाथी को बचाने का हर संभव प्रयास किया. मगर उसको घातक अंदरूनी चोट लगी थी. इस कारण उपचार का कोई फायदा नहीं हुआ और हथिनी ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह को हाथियों का झुंड बेलबाबा मंदिर के पास जंगल से रोड को पार कर रहा था. इस दौरान पीछे चल रही मादा हाथी को हल्द्वानी से हरियाणा जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने जोरदार टक्कर मार दी थी. वन विभाग बस के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज बस ने मादा हाथी को मारी टक्कर, वन विभाग में मचा हड़कंप

हल्द्वानी: बुधवार सुबह हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग के बेलबाबा मंदिर के पास हरियाणा रोडवेज की बस ने हाथी को जोरदार टक्कर मार दी थी. गंभीर रूप से घायल मादा हाथी ने दम तोड़ दिया है. वन विभाग की टीम ने पूरे दिन हाथी का उपचार किया. लेकिन गजराज को बचाया नहीं जा सका. हाथी की मौत के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई करने जा रहा है.

रोडवेज की टक्कर से घायल हथिनी की मौत: डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग उमेश तिवारी ने बताया कि हाथी के उपचार के लिए रामनगर से वन विभाग की टीम पहुंची हुई थी. हाथी को जोरशोर से उपचार चल रहा था. डॉक्टरों की टीम ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की. अफसोस है कि उसको बचाया नहीं जा सका. हाथी के शव का पोस्टमार्टम के बाद उसकी आगे की कार्रवाई की जा रही है.

घायल हथिनी ने तोड़ा दम (Video- Forest Department)

हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा: डीएफओ उमेश तिवारी ने बताया कि वन विभाग के डॉक्टरों की टीम ने मादा हाथी को बचाने का हर संभव प्रयास किया. मगर उसको घातक अंदरूनी चोट लगी थी. इस कारण उपचार का कोई फायदा नहीं हुआ और हथिनी ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह को हाथियों का झुंड बेलबाबा मंदिर के पास जंगल से रोड को पार कर रहा था. इस दौरान पीछे चल रही मादा हाथी को हल्द्वानी से हरियाणा जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने जोरदार टक्कर मार दी थी. वन विभाग बस के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज बस ने मादा हाथी को मारी टक्कर, वन विभाग में मचा हड़कंप

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.