ETV Bharat / state

सिंचाई के लिए इंजन स्टार्ट करते समय किसान फिसला, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत - FARMER DIED IN DHOLPUR

धौलपुर जिले में खेत में सिंचाई के लिए इंजन चालू करते समय किसान फिसल कर गिर गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

FARMER DIED IN DHOLPUR
धौलपुर में किसान की मौत के बाद कार्रवाई करती पुलिस (Photo ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 3:24 PM IST

धौलपुर: सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव चंदू का नगला में बुधवार सुबह फसल की सिंचाई के लिए इंजन स्टार्ट करते समय 55 साल का किसान फिसल कर गिर गया. घायल किसान को परिजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन किसान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

हेड कांस्टेबल गोपालसिंह सिकरवार ने बताया कि 55 वर्षीय किसान शिव नारायण पुत्र राजेंद्र सिंह तोमर निवासी चंदू का नगला बुधवार को फसल की सिंचाई करने के लिए खेतों पर गया था. वह खेत पर लगे इंजन को स्टार्ट कर रहा था. इंजन स्टार्ट करते समय हैंडल से हाथ फिसल गया और असंतुलित होकर गिर गया. हादसे में किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत, खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा

घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में परिजन सैंपऊ राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन किसान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर किसान को मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों में मातम पसर गया. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. अस्पताल पहुंचे हेड कांस्टेबल सिकरवार ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. हेड कांस्टेबल बताया कि पुलिस ने घटना में मर्ग दर्ज कर लिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

धौलपुर: सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव चंदू का नगला में बुधवार सुबह फसल की सिंचाई के लिए इंजन स्टार्ट करते समय 55 साल का किसान फिसल कर गिर गया. घायल किसान को परिजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन किसान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

हेड कांस्टेबल गोपालसिंह सिकरवार ने बताया कि 55 वर्षीय किसान शिव नारायण पुत्र राजेंद्र सिंह तोमर निवासी चंदू का नगला बुधवार को फसल की सिंचाई करने के लिए खेतों पर गया था. वह खेत पर लगे इंजन को स्टार्ट कर रहा था. इंजन स्टार्ट करते समय हैंडल से हाथ फिसल गया और असंतुलित होकर गिर गया. हादसे में किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत, खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा

घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में परिजन सैंपऊ राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन किसान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर किसान को मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों में मातम पसर गया. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. अस्पताल पहुंचे हेड कांस्टेबल सिकरवार ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. हेड कांस्टेबल बताया कि पुलिस ने घटना में मर्ग दर्ज कर लिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.