ETV Bharat / state

यूपी के बावर‍िया ग‍िरोह का अपराधी क्राइम ब्रांच के हत्‍थे चढ़ा, तिमारपुर डकैती मामले में 8 माह से चल रहा था फरार - UP BAWARIA GANG CRIMINAL CAUGHT

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 29, 2024, 5:24 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 8:56 PM IST

wanted in Timarpur robbery case arrested : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने तिमारपुर इलाके में डकैती मामले में वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है. बार-बार ठ‍िकाने और मोबाइल नंबर बदलने के चलते अपराधी 8 महीने से पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था. गिरफ्तार आरोपी यूपी के कुख्‍यात बावरिया ग‍िरोह का मेंबर है..

यूपी के बावर‍िया ग‍िरोह का अपराधी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्‍थे
यूपी के बावर‍िया ग‍िरोह का अपराधी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्‍थे (ETV BHARAT REPORTER)

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने एक ऐसे वांटेड फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है जोकि तिमारपुर इलाके में डकैती मामले में वांटेड था. इस आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस लगातार छापेमार भी कर रही थी लेक‍िन वह बार-बार ठ‍िकाने और मोबाइल नंबर बदलने के चलते वह पकड़ में नहीं आ पा रहा था. अब साइबर सेल ने उसको ग‍िरफ्तार करने में कामयाबी हास‍िल की है. आरोपी की पहचान मंगल के रूप में की गई है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना का रहने वाला है और यूपी के कुख्‍यात बावरिया ग‍िरोह का मेंबर है.

इस कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी के खिलाफ दिल्ली, यूपी और हर‍ियाणा के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से ज्‍यादा मामले दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि साइबर सेल उन फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम गठ‍ित कर लगातार प्रयास कर रही है जोक‍ि द‍िल्ली एनसीआर में बड़े अपराधों को अंजाम देते आ रहे हैं. यह अपराधी लगातार पुलिस की आंख में धूल झोंककर बचते आ रहे हैं. इस कड़ी में इंटरस्‍टेट कुख्यात अपराधी मंगल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है. मंगल 2023 के तिमारपुर इलाके में एक डकैती मामले में वांटेड था और करीब पिछले 8 माह से पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा है.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की साइबर सेल के एसीपी प्रभात सिंह के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम को मुखब‍िर से खुफ‍िया जानकारी मिली थी कि आरोपी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की जी-ब्लॉक की झुग्गी बस्‍ती में आने वाला है. वह अपनी बहन से मिलने के लिए आएगा तो उसको पकड़ा जा सकता है. इस इनपुट को और पुख्‍ता करते हुए जानकारी एकत्र की गई और इलाके में पूरा जाल बिछाया गया. टीम ने उसकी पूरी सर्विलांस मॉनिटरिंग की.

आरोपी जैसे ही इलाके में पहुंचा तो टीम ने उसको दबोच ल‍िया. पूछताछ के बाद उसकी संलिप्तता तिमारपुर में डाली गई डकैती के मामले में वांछ‍ित पायी गई. पुल‍िस पूछताछ के दौरान आरोपी मंगल ने खुलासा किया कि वह साल 2013 में पश्चिमी यूपी के एक नामी आपराधिक गिरोह बावरिया ग‍िरोह में शामिल हो गया था और साल 2014 में उसने डकैती और चेन स्नेचिंग के अपराध करने शुरू कर दिए. 2023 के मामले में त‍िमारपुर पुल‍िस ने मंगल के साथी अनिल को पहले ही गिरफ्तार कर ल‍िया था.

ये भी पढ़ें: एसी मैकेनिक और ड्राइवर मिलकर करते थे वाहन चोरी, पुलिस ने दोनों को दबोचा

पुल‍िस र‍िकॉर्ड खंगालने के बाद पता चला है क‍ि मंगल के खिलाफ दिल्ली के पुलिस स्टेशनों में 16 मामले दर्ज हैं. वहीं, हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र, रोहतक और गुरुग्राम आदि में मोटर व्हीकल थेफ्ट के 10 मामले दर्ज हैं. आरोपी के ख‍िलाफ यूपी के थानों में लूट और स्नेचिंग के भी तीन मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: एएटीएस की टीम ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ़्तार, 5 बाइक बरामद

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने एक ऐसे वांटेड फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है जोकि तिमारपुर इलाके में डकैती मामले में वांटेड था. इस आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस लगातार छापेमार भी कर रही थी लेक‍िन वह बार-बार ठ‍िकाने और मोबाइल नंबर बदलने के चलते वह पकड़ में नहीं आ पा रहा था. अब साइबर सेल ने उसको ग‍िरफ्तार करने में कामयाबी हास‍िल की है. आरोपी की पहचान मंगल के रूप में की गई है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना का रहने वाला है और यूपी के कुख्‍यात बावरिया ग‍िरोह का मेंबर है.

इस कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी के खिलाफ दिल्ली, यूपी और हर‍ियाणा के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से ज्‍यादा मामले दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि साइबर सेल उन फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम गठ‍ित कर लगातार प्रयास कर रही है जोक‍ि द‍िल्ली एनसीआर में बड़े अपराधों को अंजाम देते आ रहे हैं. यह अपराधी लगातार पुलिस की आंख में धूल झोंककर बचते आ रहे हैं. इस कड़ी में इंटरस्‍टेट कुख्यात अपराधी मंगल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है. मंगल 2023 के तिमारपुर इलाके में एक डकैती मामले में वांटेड था और करीब पिछले 8 माह से पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा है.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की साइबर सेल के एसीपी प्रभात सिंह के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम को मुखब‍िर से खुफ‍िया जानकारी मिली थी कि आरोपी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की जी-ब्लॉक की झुग्गी बस्‍ती में आने वाला है. वह अपनी बहन से मिलने के लिए आएगा तो उसको पकड़ा जा सकता है. इस इनपुट को और पुख्‍ता करते हुए जानकारी एकत्र की गई और इलाके में पूरा जाल बिछाया गया. टीम ने उसकी पूरी सर्विलांस मॉनिटरिंग की.

आरोपी जैसे ही इलाके में पहुंचा तो टीम ने उसको दबोच ल‍िया. पूछताछ के बाद उसकी संलिप्तता तिमारपुर में डाली गई डकैती के मामले में वांछ‍ित पायी गई. पुल‍िस पूछताछ के दौरान आरोपी मंगल ने खुलासा किया कि वह साल 2013 में पश्चिमी यूपी के एक नामी आपराधिक गिरोह बावरिया ग‍िरोह में शामिल हो गया था और साल 2014 में उसने डकैती और चेन स्नेचिंग के अपराध करने शुरू कर दिए. 2023 के मामले में त‍िमारपुर पुल‍िस ने मंगल के साथी अनिल को पहले ही गिरफ्तार कर ल‍िया था.

ये भी पढ़ें: एसी मैकेनिक और ड्राइवर मिलकर करते थे वाहन चोरी, पुलिस ने दोनों को दबोचा

पुल‍िस र‍िकॉर्ड खंगालने के बाद पता चला है क‍ि मंगल के खिलाफ दिल्ली के पुलिस स्टेशनों में 16 मामले दर्ज हैं. वहीं, हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र, रोहतक और गुरुग्राम आदि में मोटर व्हीकल थेफ्ट के 10 मामले दर्ज हैं. आरोपी के ख‍िलाफ यूपी के थानों में लूट और स्नेचिंग के भी तीन मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: एएटीएस की टीम ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ़्तार, 5 बाइक बरामद

Last Updated : Jun 29, 2024, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.