ETV Bharat / state

नोएडा में लोगों को रौंदते हुए कंपनी की बस दीवार तोड़कर सोसाइटी में घुसी, एक की मौत - NOIDA ROAD ACCIDENT

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 11, 2024, 10:52 PM IST

नोएडा में कई लोगों को रौंदते हुए एक कंपनी की बस दीवार तोड़कर सोसाइटी में जा घुसी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

कंपनी की बस दीवार तोड़कर सोसाइटी में घुसी
कंपनी की बस दीवार तोड़कर सोसाइटी में घुसी (Etv Bharat)
नोएडा में कंपनी की बस दीवार तोड़कर सोसाइटी में घुसी (ाETV BHARAT)

नई दिल्ली: नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों को ले जाने वाली बस तेज गति से चलते हुए रोड पर रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को रौंदते हुए सोसाइटी के अंदर घुस गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज चल रहा है और मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, मंगलवार देर शाम बस चालक ने तेजी और लापरवाही से बस चलाते हुए, थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में रेहड़ी-पटरी लगाने वालों पर चढ़ा दिया. इसके बाद मौके पर चीख पुकार और अफरातफरी मच गई. इस घटना में 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसका नाम दीपक बताया जा रहा है.

वहीं, बस चालक ने सभी को कुचलते हुए गाड़ी अपार्टमेंट की दीवार तोड़ते हुए सोसाइटी में घुसा दी. घटना श्रीराम अपार्टमेंट सेक्टर 118 की है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस से पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा कि इस घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है. बस किसी प्राइवेट टूर एंड ट्रेवल कंपनी की बताई जा रही है.

डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है और एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है. घटना से संबंधित जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. बस में बैठे सभी व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित है. क्रेन की मदद से बस को हटवाया जा रहा है.

नोएडा में कंपनी की बस दीवार तोड़कर सोसाइटी में घुसी (ाETV BHARAT)

नई दिल्ली: नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों को ले जाने वाली बस तेज गति से चलते हुए रोड पर रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को रौंदते हुए सोसाइटी के अंदर घुस गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज चल रहा है और मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, मंगलवार देर शाम बस चालक ने तेजी और लापरवाही से बस चलाते हुए, थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में रेहड़ी-पटरी लगाने वालों पर चढ़ा दिया. इसके बाद मौके पर चीख पुकार और अफरातफरी मच गई. इस घटना में 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसका नाम दीपक बताया जा रहा है.

वहीं, बस चालक ने सभी को कुचलते हुए गाड़ी अपार्टमेंट की दीवार तोड़ते हुए सोसाइटी में घुसा दी. घटना श्रीराम अपार्टमेंट सेक्टर 118 की है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस से पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा कि इस घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है. बस किसी प्राइवेट टूर एंड ट्रेवल कंपनी की बताई जा रही है.

डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है और एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है. घटना से संबंधित जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. बस में बैठे सभी व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित है. क्रेन की मदद से बस को हटवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.