ETV Bharat / state

सांड ने मारी बाइक को टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत, एक घायल - BIKE RIDER DIED IN ACCIDENT

खरखड़ा में एक सांड ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई.

Bike rider died in accident
सांड ने मारी बाइक को टक्कर (ETV Bharat Khetri)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 3:47 PM IST

खेतड़ी/झुंझुनूं: खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के खरखड़ा के पास देर शाम को एक बाइक को सांड ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. हादसे का शिकार मृतक का उप जिला अस्पताल में शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया गया.

जानकारी के अनुसार गोठड़ा निवासी मनीष कुमार (32) पुत्र अमीलाल गुवारिया बडाऊ गांव में मनिहारी के सामान की दुकान है. वह सुबह अपने भाई के साथ दुकान पर गया था. शाम करीब 7 बजे वह अपने भाई अभिषेक के साथ दुकान बंद कर वापस अपने घर लौट रहा था. जब दोनों भाई खरखड़ा के पास पंहुचे, तो बाइक के सामने अचानक सांड आ गया. इस दौरान सांड ने बाइक सवार मनीष कुमार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल होकर सड़क पर ही गिर गया. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलों को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया. इस दौरान डाक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल अभिषेक का प्राथमिक उपचार किया गया.

पढ़ें: बांसवाड़ा में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत - TWO BIKE RIDERS DIED

घायल अभिषेक ने बताया कि वह और उसका भाई मनिहारी की दुकान से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. मृतक मनीष कुमार के एक बेटी ईशु (9 साल) व बेटा कार्तिक (7 साल) है. घटना की सूचना पर परिजन भी अस्पताल में पंहुचे. घायल अभिषेक ने बताया कि सांड ने उसके भाई को सिंग से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का उपजिला अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि खरखड़ा सड़क पर पहले भी आवारा पशुओं से कई हादसे हो चुके हैं. प्रशासन की ओर से आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए.

खेतड़ी/झुंझुनूं: खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के खरखड़ा के पास देर शाम को एक बाइक को सांड ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. हादसे का शिकार मृतक का उप जिला अस्पताल में शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया गया.

जानकारी के अनुसार गोठड़ा निवासी मनीष कुमार (32) पुत्र अमीलाल गुवारिया बडाऊ गांव में मनिहारी के सामान की दुकान है. वह सुबह अपने भाई के साथ दुकान पर गया था. शाम करीब 7 बजे वह अपने भाई अभिषेक के साथ दुकान बंद कर वापस अपने घर लौट रहा था. जब दोनों भाई खरखड़ा के पास पंहुचे, तो बाइक के सामने अचानक सांड आ गया. इस दौरान सांड ने बाइक सवार मनीष कुमार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल होकर सड़क पर ही गिर गया. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलों को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया. इस दौरान डाक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल अभिषेक का प्राथमिक उपचार किया गया.

पढ़ें: बांसवाड़ा में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत - TWO BIKE RIDERS DIED

घायल अभिषेक ने बताया कि वह और उसका भाई मनिहारी की दुकान से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. मृतक मनीष कुमार के एक बेटी ईशु (9 साल) व बेटा कार्तिक (7 साल) है. घटना की सूचना पर परिजन भी अस्पताल में पंहुचे. घायल अभिषेक ने बताया कि सांड ने उसके भाई को सिंग से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का उपजिला अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि खरखड़ा सड़क पर पहले भी आवारा पशुओं से कई हादसे हो चुके हैं. प्रशासन की ओर से आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.